इसके अलावा कुढ़नी व कांटी फीडर से जुड़े इलाके में भी बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि कांटी 11 केवी फीडर सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक बंद रहेगी. इससे कांटी समेत चांदनी चौक तक के इलाके के लोगों को तीन घंटे तक बिजली नहीं मिल पायेगी. कुढ़नी 33 केवी फीडर भी मेंटेनेंस को लेकर सुबह 11 से शाम के चार बजे तक बंद रहेगी.
Advertisement
टाउन वन, कुढ़नी व कांटी में बािधत रहेगी बिजली की आपूर्ति
मुजफ्फरपुर: शहर के कई इलाके से मंगलवार को भी बिजली गुल रहेगी. टाउन वन फीडर रूरल से दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इससे दिघरा, शेरपुर, बंगरा, कच्चीपक्की व आसपास का इलाका प्रभावित होगा. इन इलाके में ओपेन तार को हटाकर कवर्ड वायर लगाने का काम किया जायेगा. इसके अलावा […]
मुजफ्फरपुर: शहर के कई इलाके से मंगलवार को भी बिजली गुल रहेगी. टाउन वन फीडर रूरल से दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इससे दिघरा, शेरपुर, बंगरा, कच्चीपक्की व आसपास का इलाका प्रभावित होगा. इन इलाके में ओपेन तार को हटाकर कवर्ड वायर लगाने का काम किया जायेगा.
शहरनामा
पुण्यतिथि, छाता चौक जेपी गोलंबर पर बाबा आम्टे की दोपहर 12.30 बजे
धरना, भाकपा माले का विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय में दोपहर 12.30 बजे
वार्षिकोत्सव, लीजेंड प्ले स्कूल बालूघाट का दोपहर 12.30 बजे
कवि सम्मेलन, आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर निराला निकेतन चतुर्भुज स्थान पर शाम 4.30 बजे
प्रेसवार्ता, एलडाइन सीए कलमबाग चौक के डाइरेक्टर की दोपहर एक बजे
प्रेसवार्ता, बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की दोपहर 3 बजे परिसदन में
प्रतिभा सम्मान समारोह, द्रोण कोचिंग सेंटर-भगवानपुर शाखा में दोपहर 2 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement