Advertisement
इंटर की परीक्षा में तीसरी आंख का पहरा
मुजफ्फरपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है़ सभी केंद्रों पर शौचालयों के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे़ वहीं मुख्यद्वार पर परीक्षा की गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी. 24 फरवरी से शुरू हो रही इंटर की बोर्ड परीक्षा में कदाचार रोकने के लिये सख्त निर्देश […]
मुजफ्फरपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है़ सभी केंद्रों पर शौचालयों के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे़ वहीं मुख्यद्वार पर परीक्षा की गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी. 24 फरवरी से शुरू हो रही इंटर की बोर्ड परीक्षा में कदाचार रोकने के लिये सख्त निर्देश दिया गया है़ सरकार व समिति के गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा कराने को लेकर सोमवार को बीबी कॉलेजिएट में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुयी. इस दौरान डीइओ गणेश दत्त झा ने कहा कि सरकार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये तत्पर हैं. इसके लिये केंद्र अधीक्षकों की भी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों से परीक्षा की तैयारी के संबंध में फीडबैक भी लिया़.
36 केंद्रों के लिये मांगे 1300 वीक्षक
बैठक के दौरान केंद्र अधीक्षकों से वीक्षकों के लिये प्रस्ताव मांगा गया. 100 परीक्षार्थी पर पांच वीक्षक का मानक बोर्ड से तय है, जबकि विभाग ने इसमें कुछ बढ़ोत्तरी करके 1300 वीक्षकों की डिमांड तैयार की है. डीइओ ने बताया कि सभी केंद्रों के लिये डिमांड के मुताबिक वीक्षक आवंटित कर डीएम व बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. सभी केंद्र अधीक्षकों ने परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार वीक्षकों की डिमांड विभाग को दी है. इसके लिये आसपास के विद्यालयों के शिक्षकों को प्राथमिकता दी गयी है.
आइकार्ड जरूरी
डीइओ ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ ही वीक्षक व परीक्षा ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को आइकार्ड लटका कर रखना जरूरी होगा. कहा पहले भी विभाग से आइकार्ड जारी होता रहा है लेकिन अधिकतर लोग उसे जेब में रखना ही मुनासिब समझते हैं. ऐसे में निरीक्षण के समय यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो जाता है कि कौन ड्यूटी में है अथवा कौन बाहरी हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी शिक्षक या कर्मचारी ड्यूटी के दौरान बिना आइकार्ड के मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दो पेपर में चार केंद्रों पर अतिरिक्त व्यवस्था
दो व तीन फरवरी को होने वाली भाषा की परीक्षा में चार केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के चलते उन्हें अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसमें बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी हाइस्कूल, आबेदा स्कूल व जेपी प्लस -टू में करीब पांच हजार परीक्षार्थियों के लिये अतिरिक्त उपस्कर की मांग की गयी. डीइओ ने कहा कि इन केंद्रों पर दोनों दिन की परीक्षा में टेंट व कुर्सी टेबल लगाकर अतिरिक्त परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement