22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन 3918 युवाओं ने लगायी दौड़

मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के पांचवें दिन सोमवार को चक्कर मैदान में 3918 युवकों ने दौड़ लगायी. इसके लिए 4017 अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन आवेदन किया था. समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण के युवक ने सोल्जर जीडी, कलर्क व सोल्जर टेक्निशियन पद के लिए दौड़े. इसमें 432 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार की. इसके बाद सफल […]

मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के पांचवें दिन सोमवार को चक्कर मैदान में 3918 युवकों ने दौड़ लगायी. इसके लिए 4017 अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन आवेदन किया था. समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण के युवक ने सोल्जर जीडी, कलर्क व सोल्जर टेक्निशियन पद के लिए दौड़े. इसमें 432 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार की. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के आवासीय व शैक्षणिक प्रमाण पत्राें की जांच की गयी. इनमें से 292 अभ्यर्थियों को मेडिकल के जांच के लिए बुलाया गया है.

युवाओं में दिखा गजब का जोश सेना बहाली के लिए समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण से चक्कर मैदान में पहुंचे युवाओं में गजब का जोश दिखा. इसमें शामिल होने के लिए रविवार की दोपहर से ही युवाओं की भीड़ चक्कर मैदान के आसपास जुटने लगी थी.

आधी रात से ही लाइन लगाकर मैदान में खड़े युवाओं ने सेना अधिकारियों की सीटी बजते ही चक्कर मैदान में बने ट्रैक पर चार चक्कर लगाये. 16 सौ मीटर की दौड़ में 432 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का शारिरीक परीक्षण शुरू हुआ. इसमें कुल 292 अभ्यर्थियों ने बाजी मार ली. इनके शैक्षिणिक सहित अन्य प्रमाण पत्रों की जांच के बाद मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है.

अभ्यर्थियों को दी नियमों की जानकारी

एआरओ निदेशक बीके गोधारा ने अभ्यर्थियों को नियमों की बारिकियों से अवगत कराया. इधर युवाओं की संख्या को देखते हुए सोमवार सुबह से ही डीआइजी कोठी स्थित ऑफिसर मेस से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें