मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार बेतरतीब ढंग से हो रहे मकानों के निर्माण पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम से रिपोर्ट तलब की है. डीएम ने छह माह के अंदर कितने नक्शा पास हुए हैं?
नगर निगम में बिल्डिंग बॉयलॉज के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग की क्या व्यवस्था है? छह माह में बिल्डिंग बॉयलॉज उल्लंघन का कितना मामला आया है? इन सभी बिंदुओं पर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है.
शहर के वेंडरों को टाउन जोन डेवलप कर व्यवस्थित करने की जो बात हुई थी, उसकी क्या स्थिति है. स्लॉटर हाउस का सर्वे रिपोर्ट एवं सरकार के नियम का पालन हो रहा है या नहीं? इन सभी बिंदुओं पर भी रिपोर्ट तलब की है.
डीएम ने नगर आयुक्त को शहर में हो रहे सड़क व नाला निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम कराने का निर्देश दिया है. साथ ही 15 जून तक हर हाल में चल रही विकास योजनाओं को पूरा करने का टास्क दिया है. कहा है कि शहर के विभिन्न इलाके में जो नाला का निर्माण चल रहा है, वह एक-दूसरे से इंटर कनेक्ट हो, ताकि बरसात में जलजमाव की समस्या नहीं रहे.