मुजफ्फरपुर: नगर निगम प्रशासन जनता पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डालेगा. जब तक पूरी सुविधा नहीं दी जाती है तब तक जनता से अतिरिक्त टैक्स नहीं लिया जायेगा. पानी पर टैक्स अभी शहरवासियों को नहीं देना होगा. पानी पर भी यूजर्स चार्ज निगम प्रशासन नहीं लेगा. किसी टैक्स में बढ़ोतरी भी नहीं होगी. सात साल में किसी भी तरह की टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. यह बातें मेयर वर्षा सिंह ने रविवार को कही. वे अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय व पंचायत संवैधानिक संस्था है. कई फैसले सरकार के होते हैं जिसको लागू करना होता है. शहर के लोगों को पानी के बदले यूजर्स चार्ज नहीं देना होगा. और बढ़े हुए दर पर किसी भी टैक्स का भुगतान भी नहीं करना होगा. इस वर्ष मई में सरकार के संयुक्त सचिव ने पानी के यूजर्स चार्ज वसूलने को लेकर पत्र भेजा था, लेकिन 11 दिसंबर को स्थायी समिति की बैठक में सभी की सहमति नहीं बन पायी. इसके बाद निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को होने वाले निगम बोर्ड की बैठक में विचार कर इसे खारिज कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
मेयर ने कहा कि एक स्वर से पार्षदों ने पानी के लिए अतिरिक्त लगने वाले चार्ज का विरोध किया है. पार्षदों ने कहा था कि नगर निगम शहर में पर्याप्त पानी नहीं उपलब्ध करा पा रहा है. ऐसे में चार्ज लेना गलत होगा. अगर हम जनता को सभी सुविधा देंगे तब उनसे किसी भी प्रकार का बढ़ा हुआ टैक्स लेंगे. सफाई व्यवस्था को 15 दिनों में ठीक कर ली जायेगी. प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, राजा विनीत, दीप लाल राय, मो अब्दुल्ला आदि उपस्थित थे.