Advertisement
तंबाकू जनित रोग से हर दिन ढाई हजार मौत
मुजफ्फरपुर : तंबाकू जनित रोग से देश में हर साल नौ लाख लोगों की मौत हो जाती है. प्रति दिन ढाई हजार लोग काल के गाल में समा रहे हैं. तंबाकू सेवन से सबसे अधिक बिहार में 75 से 80 प्रतिशत लोगों की मृत्यु होती है. यह जानकारी तंबाकू नियंत्रण व संवेदीकरण विषय पर आयोजित […]
मुजफ्फरपुर : तंबाकू जनित रोग से देश में हर साल नौ लाख लोगों की मौत हो जाती है. प्रति दिन ढाई हजार लोग काल के गाल में समा रहे हैं. तंबाकू सेवन से सबसे अधिक बिहार में 75 से 80 प्रतिशत लोगों की मृत्यु होती है.
यह जानकारी तंबाकू नियंत्रण व संवेदीकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में सीडस के कार्यपालक निदेशक ने दी. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में आयाेजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम धर्मेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन ललिता सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे. तंबाकू से होने वाले रोग व नियंत्रण के लिए चल रहे कार्यों की पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से सीडस के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारी व मृत्यु दर अन्य बीमारियों से काफी अधिक है. कोपटा (तंबाकू नियंत्रण अधिनियम ) के तहत जुर्माना व कार्रवाई पर चर्चा करते हुए बताया कि अधिनियम की धारा पांच के तहत प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू के विज्ञापन पर रोक है. अठारह साल से कम उम्र के बच्चे को तंबाकू बेचना या उनसे खरीदने पर जुर्माना है. शिक्षण संस्थानों के सौ मीटर के दायरे में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट की दुकान लगाने पर दो सौ रुपये जुर्माना के नियम है. तंबाकू उत्पाद के ऊपर वैधानिक चेतावनी नहीं लिखने पर पांच हजार जुर्माना व जेल की सजा भी हो सकती है.
डीएम श्री सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले को आम लोगों के सहयोग से नो टूबैको जोन बनाया जायेगा. इसके लिए अनुमंडल व जिला सत्र पर जल्द बैठक बुला कर कार्ययोजना बनेगी. डीएम ने डीइओ को स्कूल के आस-पास से तंबाकू व सिगरेट की दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया. ग्रामीण विकास अभिकरण के डायरेक्टर को सभी पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने की जिम्मेवारी दी गयी. कार्यशाला में एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच रंजना कुमारी , वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार आर्य , अनील तिवारी व डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement