यह टीम बारीकी से प्रमाण पत्रों की जांच कर अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करेगी. उक्त बातें सेना भरती बोर्ड निदेशक कर्नल विक्रम सिंह गोधारा ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. कर्नल गोधारा ने कहा कि सेना में ऐसे जोशीले युवकों की आवश्यकता है जो साहसिक व चुनौतीपूर्ण जीवन जीने की चाह रखते हों.
Advertisement
सेना को जोशीले व साहसिक युवकों की जरूरत : कर्नल
मुजफ्फरपुर: चक्कर मैदान में 4 फरवरी से 12 फरवरी तक सेना में भरती के लिए चयन प्रक्रिया होगी. इसमें उत्तर बिहार के आठ जिले सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व मुजफ्फरपुर के युवक बहाली में शामिल होंगे. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र आदि की जांच के लिए इस बार […]
मुजफ्फरपुर: चक्कर मैदान में 4 फरवरी से 12 फरवरी तक सेना में भरती के लिए चयन प्रक्रिया होगी. इसमें उत्तर बिहार के आठ जिले सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व मुजफ्फरपुर के युवक बहाली में शामिल होंगे. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र आदि की जांच के लिए इस बार अलग से एक टीम का गठन किया गया है.
रैली में अभ्यर्थी की काबिलियत इस बात को तय करेगी कि वह चयन प्रक्रिया में सफल होगा या नहीं होगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे बिचौलियों से बचें, क्योंकि बिचौलिया सेना में भरती का झूठा आश्वासन देकर राज्य के गरीब व भोल-भाले युवकों को ठगते हैं. बहाली के दौरान जांच के बनायी गयी टीम विस्तार से दस्तावेजों की जांच करेगी. जो अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करते हुए पाये जायेंगे, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सेना बहाली से पहले ओएसडी राजीव रंजन सिन्हा व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मैदान का निरीक्षण किया. इसमें कुछ खामियां पायी गयीं, जिसे ठीक किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement