Advertisement
बैंक से अमित ने ही की पैसे की निकासी
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना स्थित एसबीआइ बैंक के समीप ठेकेदार अमित कुमार बबलू से पांच लाख रुपये लूट मामले को लेकर गुरुवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद बैंक में जांच करने पहुंचे. उन्होंने करीब एक घंटा तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में ठेकेदार द्बारा पैसे की निकासी की गयी है, यह स्पष्ट दिखायी दे […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना स्थित एसबीआइ बैंक के समीप ठेकेदार अमित कुमार बबलू से पांच लाख रुपये लूट मामले को लेकर गुरुवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद बैंक में जांच करने पहुंचे. उन्होंने करीब एक घंटा तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में ठेकेदार द्बारा पैसे की निकासी की गयी है, यह स्पष्ट दिखायी दे रहा था, लेकिन किसी भी संदिग्ध को बैंक के अंदर नहीं देखा गया. फुटेज में एक व्यक्ति को देखा गया जो टोपी लगाये हुए था और अमित के निकलने के बाद वह भी साथ में बैंक से बाहर निकला है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाले के दौरान ठेकेदार व उनके पार्टनर संजय कुमार साथ थे.
एमआइटी ब्रांच से सरैया ब्रांच ट्रांसफर हुआ था पैसा . ठेकेदार अमित कुमार के अकाउंट में 15 दिन पहले ही पांच लाख रुपये आ गया था जिसकी निकासी के लिए उसका पार्टनर दबाव बना रहा था. इस बीच उसने एमआइटी ब्रांच एसबीआइ से पैसे सरैया ब्रांच में अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिये. लेकिन दो दिन बाद फिर उसने इसी ब्रांच में अपना पैसा ट्रांसफर कराया था. नगर डीएसपी ने बैंक में छानबीन के दौरान इस बात पर भी अमित से पूछताछ की. बैंक के गार्ड ने नगर डीएसपी को बताया कि हर बार अमित अपने पार्टनर के साथ पैसे निकासी करने बैंक में आते थे, लेकिन बुधवार को वह अकेले बैंक में पैसे की निकासी करने पहुंचे थे.
ये है मामला . ठेकेदार अमित कुमार बैंक से पैसे की निकासी कर जैसे ही बाहर निकले, बाइक पर सवार दो अपराधी उनका बैग छीनकर ब्रह्मपुरा थाना की ओर भाग निकले. घटना के बाद अमित थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को घटना की जानकारी दी. अमित ग्रामीण कार्य विकास के ठेकेदार हैं. वे सरैया के रेवा के रहने वाले बताये गये हैं. अमित कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे उन्होंने ब्रह्मपुरा थाना के सटे एसबीआइ शाखा से पांच लाख रुपये की निकासी की थी.
थाने से दो सौ गज दूर लुटेरों ने दिया था घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर. बैखौफ अपराधी अब थाने के समीप भी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रह जा रही है. बुधवार को ब्रह्मपुरा थाने से महज सौ गज की दूरी पर बाइक सवार दो अपराधी ठेकेदार अमित कुमार बबलू से पांच लाख रुपये लूट कर थाने के सामने से पिस्तौल लहराते हुए निकल गये और थाने में बैठी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लूटने के बाद ठेकेदार अमित शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे भागे. ठेकेदार की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने भी अपराधियों को रोकने की कोशिश की थी, अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देखकर स्थानीय लोग भय से सहम गये. लूट के बाद बैंक के पास करीब दस मिनट तक शोरशराबा होता रहा, बावजूद थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement