Advertisement
15 मिनट में पांच लाख 70 हजार रुपये की लूट
अपराधियों ने बुधवार शाम करीब चार बजे 15 मिनट के अंदर शहर में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. ब्रह्मपुरा में बैंक से रुपये निकालकर जा रहे ठेकेदार से पांच लाख लूट लिये. इससे पहले पौने चार बजे सदर थाना के दिघरा बांध पर ऑटो में सवार दो महिलाओं से पिस्तौल के बल पर […]
अपराधियों ने बुधवार शाम करीब चार बजे 15 मिनट के अंदर शहर में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. ब्रह्मपुरा में बैंक से रुपये निकालकर जा रहे ठेकेदार से पांच लाख लूट लिये. इससे पहले पौने चार बजे सदर थाना के दिघरा बांध पर ऑटो में सवार दो महिलाओं से पिस्तौल के बल पर 70 हजार लूट लिये. पुलिस ने बोलेरो व ऑटो चालकों को हिरासत में लिया है.
ठेकेदार पर पिस्तौल तान पांच लाख लूटे
मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा स्थित स्टेट बैंक से रुपये की निकासी कर जा रहे ठेकेदार अमित कुमार बबलू से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैग सहित पांच लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान ठेकेदार ने शोर भी मचाया, लेकिन दोनों अपराधी थाना की ओर भाग निकले. घटना के बाद अमित कुमार थाना पहुंच थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को घटना की जानकारी दी. अमित कुमार ग्रामीण कार्य विकास के ठेकेदार हैं. वह सरैया के रेवा के रहनेवाले हैं.
अमित कुमार ने बताया कि वह शाम चार बजे के ब्रह्मपुरा थाना के सटे एसबीआइ में पांच लाख रुपये निकालने पहुंचे. रुपये निकाल कर बाहर अपनी बोलेरो में बैठने के लिए जैसे ही सड़क पर पहुंचे, बाइक सवार दो अपराधी बगल में आये और पिस्तौल तान रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इस दौरान उन्होंने शोर मचाया, लेकिन अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देख आसपास के लोग रुक गये. बैग लूटने के बाद दोनों अपराधी ब्रह्मपुरा थाने के सामने से भाग निकले. घटना की जानकारी उन्होंने थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने बोलेरो चालक मनोज कुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.
ऑटो में दो महिलाओं को बनाया निशाना
मुजफ्फरपुर. सदर थाना के दिघरा बांध के पास ऑटो से घर जा रहीं सविता देवी व मिथिलेश देवी से अपराधियों ने 70 हजार रुपये लूट लिये. लूट के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. महिला ने बताया कि वह कच्ची पक्की स्थित सेंट्रल बैंक से पैसे निकालने गयी थी. दोनों ने 35-35 हजार रुपये निकाले. इसके बाद दोनों ऑटो पर दिघरा के लिए चलीं. इसी दौरान बैक में पहले से मौजूद दो युवक भी ऑटो पर सवार हो गये. दोनों युवकों ने भी ऑटो चालक को दिघरा जाने की बात कही. दिघरा बांध पर ऑटो के पहुंचते ही एक युवक ने चालक की कनपटी पर पिस्तौल सटा दी. दूसरे युवक ने पीछे बैठी दोनों महिला पर पिस्टल तान कर बैग से रुपये लूट लिये. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार एक युवक पहुंचा. फिर दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना के बाद महिलाएं थाना पहुंच थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने ऑटो चालक परवेज को हिरासत में लि लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement