Advertisement
छात्राओं से छेड़खानी का विरोध किया तो पीटा
मुजफ्फरपुर: इमलीचट्टी चौक पर रविवार को टेंपो से घर जा रही छात्रा के साथ तीन युवक छेड़खानी कर रहे थे. इसका विरोध टेंपो पर बैठे छात्र सौरभ कुमार ने किया तो, उक्त युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के जमा होने के बाद तीनों युवक भाग गये. ट्रैफिक पुलिस ने घटना की सूचना […]
मुजफ्फरपुर: इमलीचट्टी चौक पर रविवार को टेंपो से घर जा रही छात्रा के साथ तीन युवक छेड़खानी कर रहे थे. इसका विरोध टेंपो पर बैठे छात्र सौरभ कुमार ने किया तो, उक्त युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के जमा होने के बाद तीनों युवक भाग गये.
ट्रैफिक पुलिस ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरभ से पूछताछ की. हालांकि सौरभ ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. टेंपो पर तीन छात्राएं सवार थीं, जिससे युवक छेड़खानी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, कोचिंग कर तीन छात्रा व सौरभ टेंपो से घर जा रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में छात्राओं से बाइक पर सवार तीन युवक छेड़खानी करने लगे. इसका विराध ऑटो पर सवार सौरभ ने किया तो बाइक सवार युवक उसे गाली देने लगे. सौरभ ने टेंपो से ही बाइक में धक्का देने का प्रयास किया.
इसी बीच इमलीचट्टी चौक पर बाइक सवार युवकों ने ऑटो के आगे बाइक लगा उसे रोक दिया. ऑटो रोकने के बाद बाइक सवार युवकों ने सौरभ को नीचे उतार कर पिटाई शुरू कर दी.
सौरभ की पिटाई होता देख ऑटो चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन स्थानीय लोग जुटने लगे. इसी बीच बाइक सवार युवक फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement