Advertisement
हिमालया मार्केटिंग कंपनी में तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के समीप हिमालया मार्केटिंग कंपनी में आधा दर्जन छात्रों ने तोड़फोड़ कर काउंटर से 40 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिये. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों की भी पिटाई की गयी. कंपनी के प्रबंधक राकेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के समीप हिमालया मार्केटिंग कंपनी में आधा दर्जन छात्रों ने तोड़फोड़ कर काउंटर से 40 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिये. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों की भी पिटाई की गयी. कंपनी के प्रबंधक राकेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पप्पू कुमार, रंजीत कुमार व सुजीत कुमार को आरोपी बनाया है.
हिमालया मार्केटिंग कंपनी में मैनेजमेंट के छात्रों की ट्रेनिंग दी जाती है. थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने मामले की छानबीन करने की बात कही है. राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे आधा दर्जन युवक उनके संस्थान में आये और तोड़फोड़ करने लगे. कर्मचारियों द्बारा रोके जाने पर उनके साथ मारपीट की गयी.
इस बीच युवकों ने उसके काउंटर में रखे 40 हजार रुपये नगद और दो कीमती मोबाइल लूट लिये और चलते बने. छह माह पहले संस्थान से तीन छात्रों का निकाला गया था. राकेश कुमार ने बताया कि छह माह पूर्व आरोपित तीनों छात्र संस्थान में ट्रेनिंग करने आये थे. लेकिन इनके रहन-सहन को देखते हुए इन्हें संस्थान से निकाल दिया गया था. इसके बाद से ये लोग बराबर फोन पर धमकी दिया करते थे.
शनिवार की शाम इन्हीं छात्रों ने अन्य छात्रों के साथ संस्थान में आकर तोड़फोड़ की और 40 हजार रुपये नगदी समेत दो मोबाइल लूट कर चलते बने. आरोपित छात्रों ने संस्थान के कर्मचारियों को भी पीटा है. सभी छात्र हॉकी स्टिक व लाठी समेत घातक हथियार से लैस थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement