21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदार चालक शिवजी को फेडरेशन ने दिया दस हजार

मुजफ्फरपुर: ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले बोलेरो चालक शिवजी पासवान को बिहार राज्य मोटर फेडरेशन की ओर दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यह राशि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में चालक को प्रदान किया जायेगा. इसको लेकर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने चालक […]

मुजफ्फरपुर: ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले बोलेरो चालक शिवजी पासवान को बिहार राज्य मोटर फेडरेशन की ओर दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यह राशि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में चालक को प्रदान किया जायेगा. इसको लेकर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने चालक शिवजी पासवान के नाम से दस हजार के डीडी को जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह को सौंपा है.

श्री सिंह ने बताया कि फेडरेशन ऐसे ईमानदार मोटर वाहन कर्मियों को प्रोत्साहित करेगा. कुढ़नी के बड़ा सुमैरा चौक निवासी शिवजी पासवान ने ईमानदारी की जो मिसाल पेश की वह अन्य लोगों के लिए भी सबक है. अतरदह निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के टीएन ठाकुर का बैग शिवजी पासवान के बोलेरो में छूट गया था.


जिसमें 35 हजार रुपये व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे. चालक ने अगले दिन उक्त बैंककर्मी के घर पर जाकर सही सलामत उनका बैग लौटा दिया. जिसमें पैसे व कागजात देखकर बैंककर्मी ने खुशी से इनाम के रूप में बोलेरो चालक को पांच हजार रुपये की पेशकश की. लेकिन चालक ने उसे लौटते हुए, इनाम की राशि को गरीबों में बांटने की नसीहत बैंक कर्मी को दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें