27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगादयाल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले धरना

मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के हुस्सेपुर निवासी स्व गंगादयाल सिंह भगतजी की हत्या के तीन सप्ताह बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा परिवार को कोई मदद नहीं मिलने पर भाजपा दलित मंच के आह्वान पर ग्रामीणों ने समाहरणालय में धरना दिया. डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मृतक […]

मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के हुस्सेपुर निवासी स्व गंगादयाल सिंह भगतजी की हत्या के तीन सप्ताह बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा परिवार को कोई मदद नहीं मिलने पर भाजपा दलित मंच के आह्वान पर ग्रामीणों ने समाहरणालय में धरना दिया. डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा, पुत्र को सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन व आम आदमी की सुरक्षा की मांग की.

भाजपा दलित मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन राम ने धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए कि आज पूरे राज्य में अपराध बढ़ गया है, जिससे हाहाकार मची है. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.

विष्णु कांत झा ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार में अपराध बढ़ गया है. मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, इंद्रभूषण सिंह मुखिया, देवेश कुमार, अरविंद कुशवाहा, डॉ जनक सिंह, राजू कुशवाहा, टुनटुन राय, रामबाबू शर्मा, अशोक भगत, सुरेंद्र साह, कृष्णमोहन राम, अभिषेक कुमार, हरिश्चंद्र ठाकुर, आदि ने भी धरना सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें