बियाडा के पांच यूनिटों से शुरू होगा प्रोडक्शन- उत्तर बिहार में होगी उत्पादों की सप्लाई शुरू – राज्य सरकार का बढ़ेगा राजस्वसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बियाडा में नये सत्र से पांच बड़े यूनिटों का प्रॉडक्शन शुरू होगा. इनमें चावल से लेकर साबुन व डिटरजेंट पाउडर शामिल हैं. इनकी सप्लाई उत्तर बिहार के कई जिलों में होगी. नये सत्र से शुरू हाेने वाले यूनिटों का काम पिछले साल से ही चल रहा था, लेकिन किसी कारणवश प्रॉडक्शन शुरू नहीं हुआ था. इन यूनिटों में शुरू होगा प्रॉडक्शनबियाडा के पांच बड़े यूनिट इस साल से प्रॉडक्शन में आ जायेंगे. इसके लिए सभी काम पूरे कर लिए गये हैं. इनमें महागणपति फूड एंड एग्रो प्रोडेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, भीम सरिया एग्रो लिमिटेड, श्यामा फूड प्रोडेक्ट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, गंगोत्री होली प्रॉडक्ट लिमिटेड, स्वतंत्रता सोप्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इन यूनिटों में चावल, बेकरी व साबुन सहित डिटरजेंट प्रॉडक्ट शामिल हैं. सरकार को मिलेगा राजस्वबियाडा में इन यूनिटों के प्रॉडक्शन के बाद सरकार को अच्छीखासी राजस्व की प्राप्ति होगी. ये बड़े यूनिट हैं. करोड़ों रुपये की लागत से बने इन यूनिटों के प्रॉडक्शन के लिए बियाडा भी काफी दिनों से लगा हुआ था. कार्यकारी अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि इन यूनिटों से प्रॉडक्शन शुरू हो जाने से बियाडा काे लाभ तो होगा ही, साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही कई और यूनिट इस सत्र से प्रॉडक्शन देना शुरू कर देंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बियाडा के पांच यूनिटों से शुरू होगा प्रोडक्शन
बियाडा के पांच यूनिटों से शुरू होगा प्रोडक्शन- उत्तर बिहार में होगी उत्पादों की सप्लाई शुरू – राज्य सरकार का बढ़ेगा राजस्वसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बियाडा में नये सत्र से पांच बड़े यूनिटों का प्रॉडक्शन शुरू होगा. इनमें चावल से लेकर साबुन व डिटरजेंट पाउडर शामिल हैं. इनकी सप्लाई उत्तर बिहार के कई जिलों में होगी. नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement