मुंशी हत्या मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार -एक आरोपी आजाद को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस, एक और की तलाश जारी -आजाद ने स्वीकार की थी हत्या की बात, लूट के क्रम में अपराधियों ने की थी हत्या -आनन फानन में पुलिस ने गैंस एजेंसी संचालक व उनके भाई को भेज दिया था जेल प्रतिनिधि, मड़वनमां यशोदा इंडेन गैस एजेंसी के मुंशी हत्या मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी मो आबिद को पुणा से गिरफ्तार कर लिया. उसे लेकर आज पुलिस करजा थाना पहुंची. उसकी निशानदेही पर देर रात धरमपुर से दूसरे आरोपित इबरान उर्फ गुलगुल को भी पुलिस ने दबोच लिया. साथ ही मृत मुंशी की बाइक भी बरामद कर ली गयी है. बाइक घटना स्थल के पास तालाब में फेंकी गयी थी. अनुसंधानक पांडेय गिरीश ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अब शालू की तलाश में जुटी है. इससे पहले 9 जनवरी को पुलिस ने एक आरोपित आजाद को गिरफ्तार किया था.आजाद की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सामने आया कि लूट के क्रम में मुंशी आफताब आलम की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना के बाद उसके परिजन व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिये. वहां पहुंचे एजेंसी मालिक सुधीर कुमार व उनके भाई पूर्व जिला पार्षद नर्मदा शंकर को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आफताब के परिजन भी एजेंसी मालिक को ही नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराए. बाद में पुलिस ने मामले में आजाद को गिरफ्तार किया, जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि लूट के क्रम में आजाद, मो आबिद, इमरान व शालू ने मुंशी की हत्या कर दी. आजाद के निशानदेही पर पुलिस अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मो आबिद पुणे में छिपा हुआ है. इसकी सूचना पर केस के आईओ पांडेय गिरीश पुलिस टीम के साथ पुणे पहुंचे और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके बताये ठिकाने पर छापेमारी कर दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिल गयी. अब इस मामले में एक आरोपित शालू की तलाश चल रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी हो कि गैस एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किए जाने के विरूद्ध गैस संचालकों ने बैठककर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. कई संगठनों ने भी गैस संचालक को निर्दोष बताते हुए कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया था. वैसे गैस एजेंसी के संचालक व उनके भाई अभी भी जेल में ही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुंशी हत्या मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार
मुंशी हत्या मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार -एक आरोपी आजाद को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस, एक और की तलाश जारी -आजाद ने स्वीकार की थी हत्या की बात, लूट के क्रम में अपराधियों ने की थी हत्या -आनन फानन में पुलिस ने गैंस एजेंसी संचालक व उनके भाई को भेज दिया था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement