रस्सी कूद में कोमल ने बाजी मारी -श्रीराधाकृष्ण केडिया बालिका उवि का वार्षिक खेलकूद -पहले दिन रस्सी कूद व शतरंज, होंगे 12 विधाओं के खेलफोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजकीयकृत श्रीराधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय (प्लस टू) गोला बांध रोड में द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत साेमवार को विद्यालय कैंपस में हुयी. पहले दिन रस्सी कूद व शतरंज का खेल हुआ. रस्सी कूद में 48 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कोमल कुमारी अव्वल रही. खुशबू कुमारी ने दूसरा व चंचला कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं शतरंज चार खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंजलि ने काजल को 22 चाल में, निधि चौधरी ने पुष्पांजलि को 44 चाल में, प्रियंका रानी ने शालू को 19 चाल में तथा राजलक्ष्मी ने नीलू को 12 चाल में हराकर अगले चरण में प्रवेश किया. सेमीफानल व फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा. साथ ही टेनी काइट, बैडमिंटन और कैरम के मैच भी खेले जाएंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल के उप निदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी शोभाकांत शर्मा ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. श्री शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज खेलों में काफी संभावनाएं है. प्रखंड, प्रमंडल, जिला, रेलवे, सचिवालय आदि जगहों व विभागों में खिलाड़ियों की बहाली हो रही है. बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद राखी देवी ने छात्राओं को लड़कों की तरह खेल में आगे बढ़ने और सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य रविंद्र कुमार चौधरी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी बुलंदी पाने की बात कही. शारीरिक शिक्षक कुमार आदित्य कुमार आदित्य के नेतृत्व में सभी खेलों का आयोजन हो रहा है. इसमें निर्णायक व सहयोगी के रूप में श्वेता कुमारी, कामिनी कुमारी, रेखा कुमारी, सुनील कुमार भारती, सन्नी कुमार रजक, विकास पटेल व अमित कुमार है. कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक उमेश कुमार ने किया. इस मौके पर आशा कुमारी, सुधा कुमारी, जगन्नाथ राय, मो तनवीर, मो समी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रस्सी कूद में कोमल ने बाजी मारी
रस्सी कूद में कोमल ने बाजी मारी -श्रीराधाकृष्ण केडिया बालिका उवि का वार्षिक खेलकूद -पहले दिन रस्सी कूद व शतरंज, होंगे 12 विधाओं के खेलफोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजकीयकृत श्रीराधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय (प्लस टू) गोला बांध रोड में द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत साेमवार को विद्यालय कैंपस में हुयी. पहले दिन रस्सी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement