संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखेगी ‘तीसरी आंख’बिहार बोर्ड परीक्षा – कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन करेगा चाैकस इंतजाम – अनुचित गतिविधियों पर नकेल कसने को होगी वीडियोग्राफी – डीएम ने शिक्षा विभाग को केंद्रवार कार्ययोजना बनाने को कहा संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए प्रशासन चाक-चौबंद इंतजाम करेगा. संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार पूरे समय निगरानी की जायेगी. सामान्य केंद्रों पर भी वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था रहेगी. डीएम ने बोर्ड परीक्षा कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में संचालित कराने के लिए केंद्रवार कार्ययोजना बनाने का निर्देश डीइओ को दिया है. कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकतामैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सरकार ने काफी सख्ती दिखायी है. मुख्य सचिव-बिहार सरकार व प्रधान सचिव-शिक्षा विभाग के निर्देश पर डीएम ने परीक्षा से संबंधित तैयारियों को प्राथमिकता में शामिल किया है. मैट्रिक के लिए 50 व इंटर के लिए 36 केंद्र चिह्नित किये गये हैं. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था व फर्नीचर आदि की रिपोर्ट पहले से ही देख लेनी है. परीक्षा केंद्रों के चयन के बाद वहां मूलभूत सुविधा व कदाचार रोकने की व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारी परेशान हैं. डीएम का निर्देश है कि विभाग सभी केंद्रों को दो कैटेगरी में बांट ले, सामान्य और संवेदनशील. इसके आधार पर ही केंद्रों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था की जायेगी. परीक्षा केंद्र के संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी स्थापित किये जायेंगे, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफर की तैनाती की जायेगी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जायेंगे. याेग्य शिक्षक ही बनेंगे केंद्राधीक्षक व वीक्षक बोर्ड परीक्षा के लिए योग्य शिक्षकों को ही केंद्राधीक्षक व वीक्षक बनाया जायेगा. डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया है कि हर केंद्र के लिए योग्य शिक्षकों का चयन किया जाये. कदाचार के मामले में पहले कभी दोषी पाये गये शिक्षकों को ड्यूटी न दी जाये. वैसे नकल के मामले में सरकार के कड़े रुख के बाद शिक्षकों की बेचैनी भी बढ़ गयी है. कुछ शिक्षकों का कहना है कि ड्यूटी करना भी मुश्किल हो जायेगा. गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई का डर रहेगा, जबकि कदाचार रोकने में काफी दबाव का सामना करना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखेगी ह्यतीसरी आंखह्ण
संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखेगी ‘तीसरी आंख’बिहार बोर्ड परीक्षा – कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन करेगा चाैकस इंतजाम – अनुचित गतिविधियों पर नकेल कसने को होगी वीडियोग्राफी – डीएम ने शिक्षा विभाग को केंद्रवार कार्ययोजना बनाने को कहा संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कदाचार रोकने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement