22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर टांग दिया शव

हत्या कर टांग दिया शवचचेरे मामा-मामी पर आरोप घटना के बाद से आरोपित फरारसाहेबगंज थाना क्षेत्र के बड़ा खुर्शेदा गांव का था मुमताजफोटो. झोपड़ी से लटका युवक का शवप्रतिनिधि, पारूथाना के रसूलपुर गांव में एक झोपड़ी के बाहर बड़ेरी से लटके 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के […]

हत्या कर टांग दिया शवचचेरे मामा-मामी पर आरोप घटना के बाद से आरोपित फरारसाहेबगंज थाना क्षेत्र के बड़ा खुर्शेदा गांव का था मुमताजफोटो. झोपड़ी से लटका युवक का शवप्रतिनिधि, पारूथाना के रसूलपुर गांव में एक झोपड़ी के बाहर बड़ेरी से लटके 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के बड़ा खुर्शेदा गांव निवासी इस्माइल मियां के पुत्र मो मुमताज के रूप में की गयी. इस बाबत मृतक के चाचा मो नासिर ने रसुलपुर निवासी अपने साले मो मुस्तकीम एवं उसकी पत्नी सैरुल खातून पर हत्या कर शव को झोपड़ी से टांग देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस बाबत मुमताज के चाचा नासिर ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि आरोपित मुस्तकीम की दिल्ली में टायर की दुकान है. मुमताज वहीं काम करता था. कुछ दिन पूर्व ही मुमताज अपने गांव लौटा था. रविवार की रात करीब नौ बजे वह मुस्तकीम के घर गया था. आज सुबह झोपड़ी के बाहर लड़कियों के इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े स्टॉल के फंदे से वह लटका हुआ था. सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्हें सूचना मिली. वहां गये तो भतीजे की लाश देखी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर आरोपित मुस्तकीम, उसकी पत्नी घर छोड़ कर फरार हो गये. इस मामले में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया घटना के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आ रही है. छानबीन में उसका खुलासा होगा. हत्या के कारणों की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें