जमीन कारोबारी से ढाई लाख की लूटबोचहां के भुसाही चौक की घटनास्कोर्पियो रोक पिस्तौल की बट व डंडे से पीट घायल कियासूचना पर परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती करायाएक नामजद व छह अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबोचहां थाना के भुसाही चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी गीता सिंह से मारपीट कर ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना रविवार की रात करीब 8 बजे की है. इस संबंध उन्होंने साेमवार को मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है जिसमें एक नामजद व छह अज्ञात को आरोपित बनाया है.दर्ज बयान में गीता सिंह ने कहा कि घटना के वक्त वे स्कार्पियो से अपने पैतृक गांव गायघाट थाना के कोठिया खियैला से अहियापुर थाना के शेखपुर मकान पर लौट रहे थे. भुसाही चौक पहुंचने पर पान की दुकान के पास खड़े गांव के परिचित मुकेश सिंह ने उन्हें रुकने का इशारा किया. गाड़ी रुकते ही मुकेश व उसके साथ छह अज्ञात लोगों ने देशी कट्टा व पिस्टल के बल पर उन्हें गाड़ी से उतार लिया और पिस्तौल की बट व डंडा से मारने लगे. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े. उसके बाद उन लोगों ने गाड़ी में रखे ढाई लाख रुपये व गले से 20 ग्राम सोने की चेन लूट ली. आसपास के लोगों के जुटने पर सभी आरोपित भाग निकले. कुछ परिचित लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमीन कारोबारी से ढाई लाख की लूट
जमीन कारोबारी से ढाई लाख की लूटबोचहां के भुसाही चौक की घटनास्कोर्पियो रोक पिस्तौल की बट व डंडे से पीट घायल कियासूचना पर परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती करायाएक नामजद व छह अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबोचहां थाना के भुसाही चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी गीता सिंह से मारपीट कर ढाई लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement