ऐनुल के नाम लाइसेंस, मैनुल चला रहे पीडीएस दुकान सकरा के केशोपुर पंचायत की पीडीएस दुकान का हाल – छोटे भाई के नाम पर लाइसेंस लेकर बड़ा भाई चला रहा दुकान – ग्रामीणों ने जिप पार्षद के साथ डीएम को आवेदन देकर की शिकायत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जन वितरण दुकान में आम तौर पर राशन किरासन में गोलमाल की शिकायत आती है. लेकिन सकरा के केशोपुर पंचायत का मामला इससे अलग है. बड़े भाई ऐनुल हक के नाम से जनवितरण प्रणाली की दुकान है, लेकिन दुकान छोटा भाई मैनुल हक दुकान चलाते हैं. हैरत की बात यह है कि मैनुल सरकारी शिक्षक भी हैं. वार्ड संख्या 12 में वे मदरसा स्कूल में पदस्थापित हैं. हालांकि शिक्षक बनने से पहले मैनुल हक पीडीएस दुकान ही चलाते थे. सोमवार को केशोपुर पंचायत के ग्रामीणों ने जिप सदस्य कुमारी अंजन प्रसाद के नेतृत्व में डीएम धर्मेंद्र सिंह से मिलकर पीडीएस दुकानदार के खिलाफ शिकायत की है. इसमें बताया है कि मैनुल हक सरकारी शिक्षक होने के बाद अपने भाई के नाम पर लाइसेंस लेकर दुकान चला रहे हैं. बड़ा भाई एनुल हक बक्सा बनाने का काम करता है. वह भाई से काफी दिनों से अलग रह रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार तीन महीने का राशन उठाव कर चुके हैं. लाभुकों को सिर्फ एक महीने का ही राशन बांटा है, जबकि राशन कार्ड पर तीन महीने का उठाव दर्ज किया जा रहा है. डीलर पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए बताया है कि दुकानदार के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. हाई कोर्ट से रिपोर्ट मांगे जाने पर एसडीओ पूर्वी ने लाइसेंस रद्द कर दिया. इसके बाद भाई के नाम पर लाइसेंस लेकर राशन-किरासन का उठाव कर रहे हैं. सकलदीप राय, सुरेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमर प्रसाद, छोटू कुमार, महेंद्र प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीणों ने दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ऐनुल के नाम लाइसेंस, मैनुल चला रहे पीडीएस दुकान
ऐनुल के नाम लाइसेंस, मैनुल चला रहे पीडीएस दुकान सकरा के केशोपुर पंचायत की पीडीएस दुकान का हाल – छोटे भाई के नाम पर लाइसेंस लेकर बड़ा भाई चला रहा दुकान – ग्रामीणों ने जिप पार्षद के साथ डीएम को आवेदन देकर की शिकायत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जन वितरण दुकान में आम तौर पर राशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement