कर्मियों के कुशल नहीं होने से पाेलियो अभियान पर संकटआगनबाड़ी सेविका की जगह सहायिका व निरक्षर लोगों की टीम से कार्य प्रभावितठीक से नहीं भरा जा रहा डाटा, छूटे इलाकों की पहचान मुश्किल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे पल्स पोलियो अभियान संकट की स्थिति में है. कर्मियों के पढ़े लिखे नहीं होने के कारण मकानों पर मार्क सहित आंकड़े को सही से भरने की समस्या आ रही है. ऐसा 75 रुपये रोज के मानदेय पर कर्मियों के नहीं मिलने के कारण हुआ है. शहरी क्षेत्र में आशा नहीं होने के कारण व ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका की जगह सहायिका को लगाये जाने के कारण इस बार पोलियो अभियान सफल होने की संभावना कम दिख रही है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने तो जिला स्तर पर टीम बना कर अभियान तो शुरू कर दिया है. लेकिन पहले दिन से ही कई प्रखंडों में ठीक से अभियान नहीं चलने की रिपोर्ट आ रही है.जिला स्तर पर बनीं 2679 टीमें स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर 2679 टीम बनायी है. प्रत्येक टीम में दो सदस्य हैं. चार टीम पर एक सुपरवाइजर नियुक्त है. लेकिन टीम में शामिल कर्मियों के अशिक्षित होने के कारण छूट गये इलाकों की ठीक से रिपोर्टिंग नहीं की जा रही है. पोलियो के लिए हुई समीक्षा बैठक में भी यह मामला सामने आया. इसके लिए सभी पीएचसी प्रभारियों को मॉनीटरिंग का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्रों में तो स्थिति और भी खराब है. यहां भी पोलियो कर्मी डाटा ठीक से नहीं भर रहे हैं.वर्जनकर्मियों के अशिक्षित होने के कारण कुछ समस्या आ रही है. हम लोग इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पीएचसी प्रभारियों को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है. अभियान के लिए तय मानदेय पर कार्य कराने में भी परेशानी हो रही है. – डॉ अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
BREAKING NEWS
Advertisement
कर्मियों के कुशल नहीं होने से पोलियो अभियान पर संकट
कर्मियों के कुशल नहीं होने से पाेलियो अभियान पर संकटआगनबाड़ी सेविका की जगह सहायिका व निरक्षर लोगों की टीम से कार्य प्रभावितठीक से नहीं भरा जा रहा डाटा, छूटे इलाकों की पहचान मुश्किल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे पल्स पोलियो अभियान संकट की स्थिति में है. कर्मियों के पढ़े लिखे नहीं होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement