मुजफ्फरपुर: आज के भौतिकवादी युग में युवाओं का आचार, व्यवहार व जीवनशैली तेजी से बदल रहा है. इस कारण कई तरह की कुरीतियां समाज में फैल रही है. इन्हीं कुरीतियों का नतीजा है एड्स.
यह बातें चिकित्सक डॉ बीबी ठाकुर ने कही. वे गुरुवार को विवि सीनेट हॉल में आयोजित एकदिवसीय एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह ओरियेंटेशन कोर्स में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. आयोजन बीआरए बिहार विवि एनएसएस इकाई व बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. उन्होंने कहा कि समाज में एड्स फैलने का मुख्य कारण लोगों में शिक्षा का अभाव है. अशिक्षा के कारण लोग इसके प्रति सचेत नहीं हो पाते. यही कारण है कि अधिक साक्षरता दर वाले दक्षिणी राज्यों में इस बीमारी का प्रकोप जहां दिन-प्रतिदिन घट रहा है, वहीं उत्तर-पूर्व में यह तेजी से अपना पांव पसार रहा है.
अतीत में झांकने की जरूरत
कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, युवाओं में नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है. ऐसा उनके बाजार की चकाचौंध के पीछे भागना है. एड्स जैसे खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरूकता ही एक मात्र विकल्प हो सकता है. और यह जागरूकता अपने इतिहास में ही देख कर आ सकती है. चर्चिल ने कहा था, अतीत में झांकने से ही भविष्य के रास्ते निकलते हैं.
इससे पूर्व प्रशिक्षण सह ओरियेंटेशन कोर्स का उद्घाटन करते हुए बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा, एनएसएस का मकसद युवाओं को अनुशासित व समाजसेवी बनाना है. स्वयंसेवियों को चाहिए कि वे समाज में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करें, तभी एड्स पर विजय प्राप्त किया जा सकता है.
प्रत्येक माह चलायें जागरूकता अभियान
युवा पदाधिकारी दीपक कुमार ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जागरूकता अभियान चलाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, प्रत्येक कॉलेज में प्रतिमाह कम-से-कम तीन जागरूकता अभियान, कार्यशाला या सेमिनार का आयोजन होना चाहिए.
खर्च नहीं तो वापस करें राशि
कार्यशाला में कार्यक्रम पदाधिकारियों ने दो वर्ष पूर्व बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से मिली राशि में शेष बचे सोलह हजार एक सौ रुपये का मामला उठाया. यह राशि ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता के लिए दिया गया था. आलोक कुमार सिंह ने उन्हें यह राशि अविलंब खर्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, 15 जनवरी तक राशि खर्च कर उसकी उपयोगिता नहीं भेजे जाने की स्थिति में सोसाइटी यह राशि वापस ले लेगी. अध्यक्षता प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र व मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ वीएन उपाध्याय, डॉ राकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.