मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैंड टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल से निकले डस्ट व धुआं को लेकर बेला छपड़ा के लोगों ने गुरुवार को फैक्टरी के समीप जम कर हंगामा किया. लोगों ने टायर जला कर प्रशासन व फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मुहल्ला वालों ने नारायणपुर रोड भी जाम कर दिया. घंटों आवागमन बाधित रहने के बाद प्रबंधक पीसी मिश्र ने दस दिनों के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. जब जाकर लोगों ने जाम समाप्त किया.
सूचना मिलने पर बेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. यहां तक आक्रोशित लोगों ने पुलिस के समक्ष ही मिल में तालाबंदी कर दी. पुलिस को वहां से बाहर निकाल दिया.
जानकारी के अनुसार, अनमोल राइस मिल के डस्ट व धुआं से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. आये दिन किसी न किसी व्यक्ति की आंखों में डस्ट के टुकड़े पड़ते रहते थे. धुएं का भी प्रभाव लोगों पर अधिक पड़ने लगा था. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बियाडा के वरीय पदाधिकारी व राइस मिल मालिक से की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. गुरुवार को लोगों ने एकजुट होकर राइस मिल के गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
राइस मिल के डस्ट व धुआं से प्रभावित होकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. मुहल्ले के सतीश कुमार ने बताया कि हर दिन कोई न कोई व्यक्ति आंख में डस्ट पड़ने के बाद डॉक्टर के पास पहुंच रहा है. मिल के धुआं से हर व्यक्ति बीमारी का शिकार हो रहा है. मिल प्रबंधक को इसकी व्यवस्था करने के लिये कहा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में आक्रोशित होकर लोगों ने यह रुख अपनाया है. दस दिनों में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र किया जायेगा.