23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफरोज को रिमांड पर लेगी एनआइए

अफरोज को रिमांड पर लेगी एनआइए – एनआइए ने सेंट्रल जेल प्रशासन से किया संपर्क – अफरोज से मुलाकात करने वाले की सूची मांगी – हर घंटे की रिपोर्ट ले रहे अधीक्षक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अफरोज अंसारी उर्फ सलीम को एनआइए की टीम 25 जनवरी को रिमांड पर लगी. […]

अफरोज को रिमांड पर लेगी एनआइए – एनआइए ने सेंट्रल जेल प्रशासन से किया संपर्क – अफरोज से मुलाकात करने वाले की सूची मांगी – हर घंटे की रिपोर्ट ले रहे अधीक्षक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अफरोज अंसारी उर्फ सलीम को एनआइए की टीम 25 जनवरी को रिमांड पर लगी. विशेष न्यायालय से जारी प्रोडक्शन वारंट को एनआइए 25 जनवरी को मुजफ्फरपुर न्यायालय में पेश करेगी. उसी दिन अफरोज को रिमांड पर लेकर अपने साथ पटना चली जायेगी. जेल सूत्रों की मानें तो एनआइए ने सोमवार को सेंट्रल प्रशासन से संपर्क कर आफरोज के बारे में कई जानकारी ली है. एनआइए ने केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को अफरोज के मुलाकाती पर तत्काल रोक लगाने की भी बात कही है. इसके बाद सोमवार को उससे मुलाकात करने आने वालों को रोक दिया गया. टी सेल में अफताब पर नजर रख रहे हैं जेलर जेल सूत्रों की मानें तो पिछले पांच महीनों में अफरोज से जो लोग मिलने आये हैं, उनकी भी रिपोर्ट एनआइए ने जेल अधीक्षक से मांगी है. रिपोर्ट मांगे जाने के बाद मिलने वालों की सूची तैयार की जा रही है. इसके साथ ही मुलाकाती कक्ष के समक्ष लगे एक माह पूर्व के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है. एनआइए ने मुलाकाती की भी सीसीटीवी फूटेज मांगा है. एनआइए के जेल में संपर्क करने के बाद टी सेल में बंद अफरोज पर जेलर खुद नजर रख रहे हैं. टी सेल के पास जो सुरक्षाकर्मी हैं, उन्हें भी एक घंटा पर बदल दिया जा रहा है. उसके सेल में जाने वाले हर सामग्री की जांच खुद जेलर रहे हैं. जेलर केंद्रीय जेल अधीक्षक को हर घंटे इसकी रिपोर्ट भी कर रहे हैं. छह लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था अफरोज अफरोज को डीआरआइ ने छह लाख रुपये के साथ पकड़ा था. डीआरआइ ने रुपये के साथ रामगढ़वा में अफरोज को गिरफ्तार किया था. नकली नोट के साथ पकड़े जाने के बाद उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इधर, एनआइए को सूचना मिली कि अफरोज के संबंध पाकिस्तान से हैं. इसके बाद उसे रिमांड पर लेने की कवायद शुरू की गयी. अफरोज मूल रूप से कुल्लू मांडू (रामगढ़) का रहने वाला बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें