19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव मे सीपीआई दिखायेगी दमखम

पंचायत चुनाव मे सीपीआई दिखायेगी दमखमसबहेड-भाकपा अंचल परिषद की बैठक मे एबी बर्द्धन की श्रद्धाजली,फर्जी शिक्षक बहाली के खिलाफ तेज होगा आंदोलनप्रतिनिधि, मीनापुरभाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को मानिकपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अशर्फी राय ने की. इसमें फर्जी शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलन तेज करने व पंचायत चुनाव में दमखम से […]

पंचायत चुनाव मे सीपीआई दिखायेगी दमखमसबहेड-भाकपा अंचल परिषद की बैठक मे एबी बर्द्धन की श्रद्धाजली,फर्जी शिक्षक बहाली के खिलाफ तेज होगा आंदोलनप्रतिनिधि, मीनापुरभाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को मानिकपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अशर्फी राय ने की. इसमें फर्जी शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलन तेज करने व पंचायत चुनाव में दमखम से उतरने का निर्णय लिया गया. वार्ड से लेकर जिला परिषद के सभी सीटों पर सीपीआइ कार्यकर्ताओं की उम्मीदवारी होगी. डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में नहीं भेजे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अनुदान के पैसे निजी खाते में डाल लिया है. अगर दो दिनों में राशि अंतरित नहीं की गयी तो आंदोलन होगा. इससे पूर्व पार्टी नेता एबी बर्द्धन के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी गयी. बैठक को अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, लालबाबू गुप्ता, मुकेश कुमार, महेश्वर सिंह, शिवजी सिंह, वासुदेव प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, रमेश अकेला, वशिष्ठ नारायण वर्मा व भिखारी यादव ने संबोधित किया. कर्पूरी जयंती को लेकर राजद की बैठकमीनापुर. राजद के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को विधायक मुन्ना यादव के आवास पर हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने की. इसमें 24 जनवरी को मुस्तफागंज के कर्पूरी भवन में आहूत कर्पूरी जयंती की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. विधायक ने कहा की कर्पूरी जयंती ऐतिहासिक होगी. इसकी तैयारी में कार्यकर्ता अभी से ही जुट गये हैं. बैठक को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवजी सहनी, अकलियत कमेटी के अध्यक्ष अहमद अंसारी, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव, पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, रामानंद सहनी, विक्रांत यादव, प्रमुख राजगीर राम ने संबोधित किया. व्यवसायी के घर चोरीमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डिहुली गांव के संजय सिंह के घर का ताला तोड़ कर हजारों रूपये की संपति चोरी कर ली गयी है. संजय सिंह पटना में व्यवसाय करते हैं. परिवार के सभी लोग वहीं रहते हैं. पर्व त्योहार में ही लोग घर आते हैं. शनिवार की रात उनके घर का ताला तोड़ कर चोर सारा समान लेकर चंपत हो गये. सुबह में जब आसपास के लोगों ने देखा तो गृहस्वामी को फोन कर मामले की जानकारी दी. संजय ने पटना से यहां पहुंचकर देखा तो घर में रखे कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामान गायब थे. सिवाईपट्टी थाने में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किड्स प्रे पब्लिक स्कूल का उद्घाटनमीनापुर. सिवाइपट्टी बाजार में रविवार को किड्स प्रे पब्लिक स्कूल खुला. इसका उद‍्घाटन नरवारा के सरपंच कृष्णनंदन मिश्र ने किया. उन्होंने कहा की ग्रामीण इलाकों में भी अब बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी. शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. मौके पर शंभु शरण सिंह, पूर्व सैनिक द्वारिका ठाकुर, नरेश चौधरी, अजय कुमार सिंह व रामप्रवेश सहनी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें