जुलाई तक रिटायर होने वाले शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग ने अब रिटायर होने वाले शिक्षकों को समय से सभी भुगतान देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विमला कुमारी ने प्रमंडल के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अगले छह महीने तक रिटायर होने वाले शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए निर्धारित फॉरमेट पर शिक्षकों की सूचना आरडीडीइ को भेजनी है. सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन-पीएफ सहित देयकों के भुगतान के लिए शिक्षकों को बरसों विभागीय अधिकारियों की परिक्रमा करनी पड़ती है. गिने-चुने लोगों को ही समय से भुगतान हो पाता है. विभाग की इसी लेट-लतीफी काे देखते हुए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रमंडल के सभी जिलों से अगले छह महीने यानि जुलाई तक रिटायर होने वाले शिक्षकों के संबंध में सूचना मांगी गयी है. इसमें शिक्षक का नाम, नियुक्ति की तिथि, सेवानिवृत्ति तिथि, जन्मतिथि, तैनाती वाले स्कूल का नाम, पत्राचार का पता व मूल पता भरकर देना है. विभाग की यह कोशिश सफल रही तो हजारों शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद बिना वजह की भागदौड़ से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही भुगतान के नाम पर विभागीय कर्मचारियों की ओर से होने वाली धन-उगाही पर भी रोक लगेगी.
Advertisement
जुलाई तक रिटायर होने वाले शक्षिकों की मांगी रिपोर्ट
जुलाई तक रिटायर होने वाले शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग ने अब रिटायर होने वाले शिक्षकों को समय से सभी भुगतान देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विमला कुमारी ने प्रमंडल के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अगले छह महीने तक रिटायर होने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement