28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने शक्षिा के बुनियाद को किया खोखला

सरकार ने शिक्षा के बुनियाद को किया खोखला – प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा की स्थिति दयनीय – समस्याओं के खिलाफ होगा राज्यव्यापी छात्र आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर : आज प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की स्थिति दयनीय हो गई है. स्कूलों में आठवीं कक्षा तक पास फेल प्रथा को खत्म कर सरकार ने शिक्षा […]

सरकार ने शिक्षा के बुनियाद को किया खोखला – प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा की स्थिति दयनीय – समस्याओं के खिलाफ होगा राज्यव्यापी छात्र आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर : आज प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की स्थिति दयनीय हो गई है. स्कूलों में आठवीं कक्षा तक पास फेल प्रथा को खत्म कर सरकार ने शिक्षा के बुनियाद को खोखला कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा के निजीकरण-व्यापारिकरण को तेज करने के लिए कॉलेज व विवि का नैक मूल्यांकन कराया जा रहा है. साथ ही रूसा के शर्तानुसार अवैज्ञानिक व विस्तृत अध्ययन को ध्वस्त करने वाला सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया जा रहा है. उक्त बातें एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने रविवार को मोतीझील स्थित कार्यालय में आयोजित संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए कही. आशुतोष कुमार ने कहा कि इन समस्याओं के खिलाफ संगठन के द्वारा विवि स्तर से लेकर राज्यव्यापी छात्र आंदोलन निर्मित किया जायेगा. बैठक के अंत में नगर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष केशरी किशोर, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, मो इरफान व रिंकू कुमार, सचिव रवि रंजन, सह सचिव श्रवण कुमार, विजय कुमार, मिथुन कुमार सहित 19 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक को संबोधित करने वालों में विजय कुमार, शिव कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें