Advertisement
जदयू नेता के घर 10 लाख की चोरी
दुस्साहस. अहियापुर में घर व आॅटो एजेंसी के ताले टूटे, बोलेरो व दो बाइक भी ले गये मुजफ्फरपुर : वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस सायरन बजाकर गश्ती तो कर रही है, बावजूद इसके शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने अहियापुर थाना […]
दुस्साहस. अहियापुर में घर व आॅटो एजेंसी के ताले टूटे, बोलेरो व दो बाइक भी ले गये
मुजफ्फरपुर : वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस सायरन बजाकर गश्ती तो कर रही है, बावजूद इसके शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने अहियापुर थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर 17 लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ किया है. इसमें एक घर से करीब दस लाख की संपत्ति, आॅटो एजेंसी से सात लाख की संपत्ति व चक हबीबुल्ला से एक बोलेराे की चोरी कर ली गयी. इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र से दो बाइक की चोरी कर ली गयी.
अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौक पर शुक्रवार की रात जदयू नेता किशन चौधरी के घर के गेट का ताला काट कर नगदी व रुपये समेत दस लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. नेता के सभी सदस्यमां के श्राद्ध्रकर्म में पैतृक गांव हाजीपुर जिले के मीनापुर जढुआ गांव गये थे. शुक्रवार को श्राद्ध की पगड़ी का कार्यक्रम था.
शनिवार को घर के गाेसाईं की पूजा करने के भाई दिनेश प्रसाद चौधरी की पत्नी रंजू देवी घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. किशन चौधरी ने अहियापुर थानाध्यक्ष व वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की सूचना दी. सूचना पर नगर डीएसपी आशीष आनंद व अहियापुर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
दिनेश चौधरी ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के मिठनसराय उत्क्रमित विद्यालय में शिक्षक हैं. बुधवार की सुबह में मां के श्राद्धकर्म में वे परिवार के सभी सदस्यों के साथ पैतृक गांव गये थे.
श्राद्धकर्म के बाद शनिवार की सुबह जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो चोरी की घटना की जानकारी हुई. वहीं जदयू नेता किशन चौधरी ने बताया कि उसके घर की जमीन पर भू माफिया की नजर है. इसकी कीमत वर्तमान में करोड़ों की है. उसी को लेकर रात को कुछ अज्ञात लोग उसके घर हत्या करने के लिए पहुंचे थे. वे घर के एक ही कमरे के गोदरेज का लॉक तोड़कर 50 हजार नगद सहित दस लाख का गहना ले गये हैं. जबकि, उसी कमरे में ट्रंक का ताला तो तोड़ा गया था, लेकिन उसमें रखे पीतल के कीमती बर्तन को हाथ नहीं लगाया गया था. वहीं अन्य कमरे के सभी दरवाजे सुरक्षित थे. उन्होंने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपित को पुलिस धर दबोचेगी.
घटना तीन : अहियापुर थाने के चक हबीबुल्ला गांव से शुक्रवार की देर रात बोलेरो (जेएच04 ए5678) की चोरी कर ली गयी. गाड़ी मालिक मो. फरजान अहमद ने अहियापुर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि शुक्रवार को उसकी गाड़ी भाड़े पर नहीं गयी थी. रात करीब 11 बजे तक गाड़ी घर के बाहर ही लगी थी. रात करीब एक बजे गाड़ी चालू होने की आवाज आयी. बाहर जाकर देखा तो गाड़ी गायब थी. परिजनों के साथ वे गाड़ी के पीछे गये, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसकी सूचना अहियापुर थाना को दी तो तुरंत कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को अलर्ट कर दिया. लेकिन तब तक गाड़ी को लेकर चोर भाग निकले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
अहियापुर थाना क्षेत्र के चकगाजी दादर पुल के पास एक ऑटो एजेंसी का ताला तोड़ कर सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. शनिवार की सुबह एजेंसी खोलने के समय इसकी जानकारी हुई.
इस बाबत बोचहां थाने क्षेत्र के चक अब्दुल रहमान गांव निवासी डीके ऑटो एजेंसी के मालिक अमन कुमार ने अहियापुर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि गुुरुवार की शाम को वे एजेंसी बंद करने के बाद वह घर चले गये. अगले दिन मकर सक्रांति की वजह से एजेंसी बंद थी. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जब लेबर सरोज कुमार एजेंसी खोजने पहुंचा तो देखा कि पहले से ही शटर का ताला खुला था.
शटर उठा कर देखा तो अंदर समान नहीं था. अंदर जाकर देखा तो अंदर ऑटो के इंजन का ढेर सारा पार्ट, मोबिल एक लीटर 46 पीस, तीन लीटर मोबिल 19 पीस व दो कंप्यूटर का मदर बोर्ड गायब था. इसकी सूचना उसने अहियापुर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल यादव को दी. थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ऑटो एजेंसी के मालिक के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
सदर थाना के बीबीगंज आनंदपुरी मोहल्ले से समता पार्टी के नेता विक्रम तिवारी के घर से शटर काट कर दो बाइक की चोरी कर ली गयी. इसकी लिखित शिकायत विक्रम तिवासी ने सदर थाने में की है. उसने बताया कि रात एक से दो बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. शटर काट कर पैशन प्रो बाइक (बीआर 0 एएच 9156) व होंडा साइन बाइक (बीआर 06 एएच 0686) की चोरी कर ली गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement