मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय के मेन गेट से बाइक चोरी करते धराया मनोज कुमार अब तक पचास से अधिक बाइक चोरी कर चुका है. मनोज लोगों को झांसा देकर एटीएम बदलने का भी धंध करता था. पुलिस ने उसके पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद किया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में मनोज ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के सरगना व उन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गिरोह का सरगना है दीपक
बाइक चोरी गिरोह का सरगना सरैया के अजीजपुर का दीपक कुमार है. दीपक गिरोह के सदस्यों को बाइक चोरी के लिये अलग-अलग कार्य भी सौंपता था. मनोज ने पुलिस को बताया कि वह बाइक भीड़ भाड़ वाले इलाकों से चोरी करता था. चंदन बाइक का लॉक खोलता था व मनोज वहां से बाइक लेकर करजा चौक पर लगा देता था. इसके एवज में विवेक मनोज को दो हजार रुपये दिया करता था. बाइक विवेक लेकर चला जाता था.