22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज खुलने तक डिस्टेंस मोड में पढ़ेंगे छात्र

मुजफ्फरपुर : शिक्षा के मामले में पिछड़े जिलों में शुमार शिवहर में जल्दी ही बीआरए बिहार विवि का एक डिग्री कॉलेज खुलेगा. प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर इसके लिए पहल शुरू हो चुकी है. शिवहर के जिलाधिकारी राजकुमार ने कॉलेज खोलने के लिए दस एकड़ जमीन चिह्नित कर विवि प्रशासन को इसकी […]

मुजफ्फरपुर : शिक्षा के मामले में पिछड़े जिलों में शुमार शिवहर में जल्दी ही बीआरए बिहार विवि का एक डिग्री कॉलेज खुलेगा. प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर इसके लिए पहल शुरू हो चुकी है. शिवहर के जिलाधिकारी राजकुमार ने कॉलेज खोलने के लिए दस एकड़ जमीन चिह्नित कर विवि प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है.
कॉलेज खुलने की प्रक्रिया पूरी होने तक विवि वहां दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का स्टडी सेंटर खोलेगा, जिसमें डिस्टेंस मोड में स्नातक से लेकर पीजी तक की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. इसके लिए तीन स्कूलों को चिह्नित किया गया है. ये हैं, श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनौल सुल्तान व उच्चतर माध्यमिकविद्यालय नरवाड़ा. श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर में पहले से ही डिस्टेंस का स्टडी सेंटर है. दो अन्य स्कूलों में इसी सत्र से नामांकन शुरू होगा.
सकल नामांकन अनुपात है शून्य
किसी देश, राज्य या जिला में शिक्षा के स्तर को सकल नामांकन अनुपात (जीइआर) के आधार पर मापा जाता है. जीइआर शिक्षण संस्थानाें में नामांकित छात्रों की संख्या व संबंधित देश, राज्य या जिला में उस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या के आधार पर निकाला जाता है.
बीआरए बिहार विवि का कार्य क्षेत्र मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण है. शिवहर सीतामढ़ी से अलग होकर नया जिला बना है, जो उससे सटा है. यदि इन जिलों के जीइआर की बात करें तो वैशाली 14.138987 के साथ सबसे आगे है. वहीं शिवहर का जीइआर शून्य है. राज्य में 14वें नंबर परकाबिज मुजफ्फरपुर का जीइआर 11.832573 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें