बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से पढ़ाया ट्रैफिक का पाठफोटो : दीपक 1 व 3 नंबर – डीएवी स्कूल के बच्चों ने अभिभावकों को ट्रैफिक नियम का पालन करने की शपथ दिलाई – सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर स्कूल में आयोजन – ट्रैफिक नियम को अपने रूटीन काम में शामिल करें संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएवी मालीघाट स्कूल के बच्चों ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने अभिभावकों को ट्रैफिक नियम का पालन करने का संदेश दिया. स्कूल के बच्चों ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने के कितने घातक परिणाम हो सकते हैं, इसे बखूबी बताया. नाटक मंचन के दौरान छोटे-छोटे बच्चे हाथों में ट्रैफिक नियम पालन करने संबंधी स्लोगन के पंपलेट लिये थे. शनिवार को डीएवी मालीघाट स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर परिवहन विभाग व रेडक्रॉस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने इस नाटक का मंचन किया. मौके पर स्कूल की प्राचार्य जयश्री अशोकन ने कहा कि हमलोग सड़क सुरक्षा सप्ताह एक सप्ताह तक मनाकर भूल जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, हमें इसे अपने जीवन के रूटीन में शामिल करना होगा. छोटी-छोटी असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो जाती है. जैसे गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना, ओवरटेक करना, ओवरलोड चलना, बिन हेलमेट के चलना, बिना सीट बेल्ट लगाये गाड़ी चलाना आदि. ऐसे में हमें ट्रैफिक नियम का हमेशा पालन करना जरूरी है. डीटीओ जयप्रकाश नारायण, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर व रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने विस्तार से यातायात नियम के बारे में जानकारी दी. अंत में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान से हुई. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक शामिल थे. दूसरी खबर 487 का कटा चालान, 86 हजार जुर्माना मुजफ्फरपुर. यातायात नियम का पालन कराने को लेकर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थलों पर चले अभियान में 487 वाहनों का चालान काटा गया. इसमें 213 से ऑन स्पॉट 86,100 हजार जुर्माना वसूला गया. वहीं 274 वाहन चालकों को लाल चालान थमाया गया. जिन्हें वाहन संबंधी कागजात के साथ विभिन्न डेट पर परिवहन विभाग व यातायात थाने में बुलाया गया. वहां वाहनों के कागजात की जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ जयप्रकाश नारायण, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोरसमेंट विकास कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में कलमबाग चौक, मोतीझील पुल, कंपनीबाग, सरैयागंज आदि जगहों पर अभियान चलाया गया. डीटीओ ने बताया यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. सभी थानों को भी जांच के लिए रसीद उपलब्ध करा दी गयी है. धीरे-धीरे वाहन जांच में और सख्ती की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से पढ़ाया ट्रैफिक का पाठ
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से पढ़ाया ट्रैफिक का पाठफोटो : दीपक 1 व 3 नंबर – डीएवी स्कूल के बच्चों ने अभिभावकों को ट्रैफिक नियम का पालन करने की शपथ दिलाई – सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर स्कूल में आयोजन – ट्रैफिक नियम को अपने रूटीन काम में शामिल करें संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएवी मालीघाट स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement