युवाओं को बतायी देश की संसदीय प्रणाली -बिलीव योरसेल्फ की ओर से युवा संसद का आयोजन फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर देश के संसदीय प्रणाली से आज के ज्यादातर युवा अवगत नहीं है. युवाओं में राजनीतिक जागरूकता का भी अभाव है. ऐसे में मुजफ्फरपुर युवा संसद के आयोजन से युवाओं में राजनीतिक जागरूकता आएगी. उक्त बातें लंगट सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने शनिवार को बिलीव योरसेल्फ बिहार चैप्टर की ओर से डीएन हाइस्कूल में आयोजित दो दिवसीय युवा संसद के कार्यशाला के पहले दिन कही. डॉ यादव ने युवाओं को संसदीय प्रणाली, सदन के संचालन, प्रश्न काल व जीरो ऑवर के बारे में बारीकी से समझाया. शिक्षा समिति के स्रोत शिक्षक डॉ फूलगेन ने कहा कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना जरूरी है. कहा कि प्राथमिक शिक्षा प्रणाली में गुणवत्तात्मक सुधार की जरूरत है. रोजगार समिति के स्रोत शिक्षक डॉ नूर आलम खान ने कहा कि बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण रोजगारोन्मुखी कौशल शिक्षा का नहीं होना है. कांग्रेस नेता अफजल अहमद ने कहा कि दिल्ली के संसद व उसके नियम को जवान बनाने की जरूरत है. संस्था के अध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर युवा संसद में 67 युवा सांसद शामिल हो रहे हैं. समूह चर्चा के बाद शिक्षा समिति की अध्यक्षा सिद्धी व अध्यक्ष अक्षय, रोजगार समिति की अध्यक्षा रश्मि व अध्यक्ष अभिजीत, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा विद्या व अध्यक्ष प्रियरंजन तथा विकास समिति की अध्यक्षा नेहा व अध्यक्ष रंजीत निर्वाचित हुए. वहीं सदन की अध्यक्षा काजल व अध्यक्ष सन्नी निर्वाचित हुए. इससे पहले सुबह कार्यक्रम स्थल से यूथ मार्च निकाला गया, जो सरैयागंज टॉवर तक पहुंचा. वहां से वापस लौटकर मानव श्रृंखला में तबदील हो गया. सदन की कार्रवाई रविवार को भी चलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
युवाओं को बतायी देश की संसदीय प्रणाली
युवाओं को बतायी देश की संसदीय प्रणाली -बिलीव योरसेल्फ की ओर से युवा संसद का आयोजन फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर देश के संसदीय प्रणाली से आज के ज्यादातर युवा अवगत नहीं है. युवाओं में राजनीतिक जागरूकता का भी अभाव है. ऐसे में मुजफ्फरपुर युवा संसद के आयोजन से युवाओं में राजनीतिक जागरूकता आएगी. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement