18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश करेंगे सामाजिक सुरक्षा की जांच

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश करेंगे सामाजिक सुरक्षा की जांचसर्वोच्च न्यायालय व नगर विकास विभाग ने सौंपी जिम्मेवारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पंकज जिले में सामाजिक सुरक्षा मामले में प्रशासनिक सजगता की जांच करेंगे. यह दायित्व सर्वोच्च न्यायालय के कमिश्नर व नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने संयुक्त रूप से रमेश पंकज को जिम्मवारी […]

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश करेंगे सामाजिक सुरक्षा की जांचसर्वोच्च न्यायालय व नगर विकास विभाग ने सौंपी जिम्मेवारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पंकज जिले में सामाजिक सुरक्षा मामले में प्रशासनिक सजगता की जांच करेंगे. यह दायित्व सर्वोच्च न्यायालय के कमिश्नर व नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने संयुक्त रूप से रमेश पंकज को जिम्मवारी सौंपी है. वे जिले में रैनबसेरा की स्स्थिति व ठंड के मौसम में लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न विभाग की योजनाएं व उसके कार्यान्वयन की जांच करेंगे. श्री पंकज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायलय ने सूबे के आठ जिलों में नगर निगम व नगर परिषद् के कार्यों की जांच का निर्देश दिया है. इसके लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले जिलों में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर व गया है. जबकि नगर परिषद् में बेतिया, मोतिहारी, बिहारशरीफ व हाजीपुर है. उन्होंने कहा कि वे एक सप्ताह के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय व नगर विकास विभाग को भेज देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें