मुजफ्फरपुर: 21 दिसंबर को आयोजित जदयू की संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए एक तरफ पार्टी नेता जुट गये हैं. वे कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने की अपील कर रहे हैं.
वहीं पार्टी के पुराने क्षुब्ध नेता मांगों को लेकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे हैं. बुधवार को महानगर की एक बैठक अध्यक्ष शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में हुई.प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी ने कहा, रैली में अल्पसंख्यकों की बड़ी भागीदारी होगी. बैठक में पूर्व एमएलसी गणोश भारती, रहमतुल्ला भोला, किशोर सिंह, गोतम तालुकदार, कुंदन कुमार पिंकु, जानकी श्रीवास्तव, विनोद पटेल, गरीबनाथ चंद्रवंशी, रघुनंदन प्रसाद, मुन्नी चौधरी, उपेंद्र मौजूद थे.
वहीं, बिहार प्रदेश जदयू खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा उर्फ पंकज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुशहरी प्रखंड का दौरान किया. दौरा के दौरान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कारी साहू के अलावा कई नेता मौजूद थे. लोगों ने 21 को होनेवाले संकल्प रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से आने की अपील की. इस दौरान मुशहरी खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्षद्ब विजेंद्र कुमार, उमेश साह, आनंद कुमार, रंजीत कुमार, शिवनाथ रामद आदि उपस्थित थे.