28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव में न आयें, ईमानदारी से करें काम

दबाव में न आयें, ईमानदारी से करें काम फोटो भी हैविभागीय समीक्षा के दौरान बोले खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी- खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी- गरीबों को डेढ़ किलो चीनी प्रत्येक माह देने की चल रही तैयारी- संपन्न व्यक्ति का कार्ड करें निरस्त, छूटे गरीबों का आरटीपीएस में लें आवेदन […]

दबाव में न आयें, ईमानदारी से करें काम फोटो भी हैविभागीय समीक्षा के दौरान बोले खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी- खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी- गरीबों को डेढ़ किलो चीनी प्रत्येक माह देने की चल रही तैयारी- संपन्न व्यक्ति का कार्ड करें निरस्त, छूटे गरीबों का आरटीपीएस में लें आवेदन – लगातार पीडीएस दुकानों का करें औचक निरीक्षण संवाददाता, मुजफ्फरपुर खाद्यान्न वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतें. शत प्रतिशत लाभुकों को ससमय अनाज का आवंटन हो. अगर व्यवस्था में कोई त्रुटि है तो उसे अविलंब दूर करें. सभी पदाधिकारी अपना काम नियमानुसार व ईमानदारी से करें, किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है. ये बातें खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने शनिवार को सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को कहीं. मंत्री ने कहा कि अभी भी शिकायत मिल रही है कि शत प्रतिशत कूपन का वितरण नहीं किया गया है. इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. पंचायत सेवकों द्वारा शत प्रतिशत लाभुकों के बीच कूपन वितरण करायें. अगर किसी जन प्रतिनिधि के घर पर कूपन मिलता है तो सीधे एफआइआर करें. सभी पदाधिकारी निरंतर पीडीएस दुकानों की जांच करें. इस बात का पूरा ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में अनाज की कालाबाजारी न हो. जिन गरीब लाभुकों का नाम नये राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है, उन्हें बताएं कि वह आरटीपीएस में जाकर अपना आवेदन दें. उन आवेदन पत्रों की जांच कर उन्हें कार्ड मुहैया कराया जायेगा. साथ ही जिन संपन्न लोगों को राशन कार्ड मिल गया है, उसकी पहचान कर उसे निरस्त करें. लाभुक की जो शिकायत आती है, उस पर अविलंब कार्रवाई करें. सरकार की लाभुकों को प्रत्येक माह डेढ़ किलो चीनी देने की योजना है. इस पर सरकार की और से तैयारी चल रही है. बहुत जल्द लाभुकों को इसका लाभ दिया जायेगा. सरकार की बस एक ही मंशा है कि एक-एक गरीब परिवार को विभाग की योजना का पूर्ण लाभ मिले. समीक्षा बैठक में डीएसओ एचएन पासवान, बीएसएफसी प्रबंधक आशुतोष कुमार सहित विभाग से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें