जब पुलिस ने उससे गर्लफ्रैंड के घर का पता मांगा तो असमर्थतता जतायी. तुर्की से हिरासत में लिये गये एक लड़के अजीत ने पुलिस को बताया कि एक बार जब उसने अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने की इच्छा जाहिर की तो उसने पहले कूरियर से फोटो भेजने की बात कही. लड़की ने अजीत को धर्मशाला चौक स्थित कूरियर ऑफिस के एक लड़के के जरिये फोटो भेजने की बात कही थी. अजीत ने कूरियर कंपनी के उस लड़के के हाथ से अपनी फोटो गर्लफ्रैंड के पास भेजा था. पुलिस ने कूरियर कंपनी में काम करनेवाले उक्त लड़के की निशानदेही पर मिठनपुरा तिवारी टोला पहुंच ममता व विजय को हिरासत में लिया था.
Advertisement
सूरज व उसके किरायेदार ने ही रची थी साजिश
मुजफ्फरपुर : शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस सैफ सुबहानी व भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा से रंगदारी मांगने के मामले का नगर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सूरज, उसके किरायेदार विजय व उसकी पत्नी ममता ने इन दोनाें से रंगदारी मांगे जाने की साजिश रची थी. गिरफ्तार विजय व उसकी पत्नी ममता ने […]
मुजफ्फरपुर : शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस सैफ सुबहानी व भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा से रंगदारी मांगने के मामले का नगर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सूरज, उसके किरायेदार विजय व उसकी पत्नी ममता ने इन दोनाें से रंगदारी मांगे जाने की साजिश रची थी. गिरफ्तार विजय व उसकी पत्नी ममता ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है. पुलिस ने दोनाें को जेल भेज दिया है. सूरज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार विजय व ममता ने खोले राज
दीवान रोड निवासी डॉ एस सैफ सुबहानी व भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा से रंगदारी मांगने के प्रकरण का खुलासा हो गया है. इसका खुलासा नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार विजय कुमार व ममता देवी ने किया है. डॉ एस सैफ सुबहानी व संजीव कुमार झा से गत आठ दिसंबर काे रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गयी थी. दाेनों ने इस मामले की नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रंगदारी मांगे जानेवाले मोबाइल नंबर की जांच से इस मामले का खुलासा हुआ है. विजय व ममता ने बताया कि जेल से छूटने के बाद सूरज ने ही रंगदारी मांगने का प्लान किया था. इसमें उसने ममता के मोबाइल का प्रयोग किया था. रंगदारी मांगे जाने के समय संजीव ने विजय नाम के एक व्यक्ति की चर्चा सुनी थी.
नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हुए विजय व ममता
डॉ सुबहानी व संजीव से अपराधियों ने 7562087831 नंबर से रंगदारी की मांग की थी. पुलिस के सर्विलांस सेल ने जब जांच की तो इस नंबर पर तीन लोगों द्वारा सबसे अधिक कॉल करने की बात सामने आयी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उन तीनों को पताही, सरैया व तुर्की से हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये युवकों ने पुलिस को अपने गर्लफ्रैंड से बात करने की बात कही.
जब पुलिस ने उससे गर्लफ्रैंड के घर का पता मांगा तो असमर्थतता जतायी. तुर्की से हिरासत में लिये गये एक लड़के अजीत ने पुलिस को बताया कि एक बार जब उसने अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने की इच्छा जाहिर की तो उसने पहले कूरियर से फोटो भेजने की बात कही. लड़की ने अजीत को धर्मशाला चौक स्थित कूरियर ऑफिस के एक लड़के के जरिये फोटो भेजने की बात कही थी. अजीत ने कूरियर कंपनी के उस लड़के के हाथ से अपनी फोटो गर्लफ्रैंड के पास भेजा था. पुलिस ने कूरियर कंपनी में काम करनेवाले उक्त लड़के की निशानदेही पर मिठनपुरा तिवारी टोला पहुंच ममता व विजय को हिरासत में लिया था.
विजय व ममता गए जेल नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गिरफ्तार विजय व ममता को जेल भेज दिया है. पुलिस सूरज
के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सूरज द्वारा शहर के नगर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर लूटपाट किये जाने के मामले का खुलासा हुआ है.
लड़की बन लड़कों को अपने जाल में फांसती थी ममता
सूरज की किरायेदार ममता लड़की बनकर लड़कों काे दोस्त बनाती थी. इसके बाद उसको बेवकूफ बनाकर उससे ठगी करती थी. उसका पति विजय इसमें उसका साथ देता था. विजय धर्मशाला चौक स्थित एक कूरियर कंपनी में काम करता था. ममता इसी कूरियर कंपनी के जरिये अपने जाल में फांसे गये लड़कों से सामान मंगवाया करती थी. हिरासत में लिये गये युवकों ने ममता द्वारा मोबाइल, रुपये, सिम सहित अन्य सामान लेने का खुलासा किया है. विजय का घर कुढ़नी थाना के केसरावां गांव बताया जाता है.
सूरज के घर से बरामद हुए ये सामान
पुलिस ने विजय व ममता की निशानदेही पर सूरज के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसके घर से आठ मोबाइल, 35 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, आधा दर्जन वोटर कार्ड सहित एक पर्ची मिली है जिस पर करीब दस फोन नंबर मिले हैं. उस पर्ची में भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा व डॉ एस सैफ सुबहानी के फोन नंबर भी अंकित हैं. इन दोनों नंबर के सामने सही का चिह्न लगा है. बरामद वोटर आइडी कार्ड ब्रह्मपुरा मोहल्ले के हैं. इन वोटर कार्ड का उपयोग सूरज व विजय फर्जी सिम निकालने के लिए करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement