21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता व चिकित्सक से शातिर सूरज ने मांगी थी रंगदारी

मुजफ्फरपुर : भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा व चिकित्सक डॉ एस सैफ सुबहानी से शातिर सूरज ने रंगदारी मांगी थी. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है. सूरज ने संजीव व डॉ सुबहानी से रंगदारी मांगने के लिए एक महिला किरायेदार के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. महिला के मोबाइल में धमकी […]

मुजफ्फरपुर : भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा व चिकित्सक डॉ एस सैफ सुबहानी से शातिर सूरज ने रंगदारी मांगी थी. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है. सूरज ने संजीव व डॉ सुबहानी से रंगदारी मांगने के लिए एक महिला किरायेदार के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. महिला के मोबाइल में धमकी देनेवाले सिम का प्रयोग हुआ था. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
किरायेदार विजय व सूरज के पिता से हो रही पूछताछ . मिठनपुरा शिवशंकर पथ स्थित तिवारी टोला के सूरज ने रंगदारी मांगने के लिए अपने किरायेदार विजय कुमार की पत्नी के मोबाइल का इस्तेमाल किया था. उसने महिला किरायेदार के मोबाइल में अपना सिम डालकर रंगदारी के लिए कॉल किया था. इस बात का खुलासा होते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सूरज के किरायेदार विजय कुमार व उसकी पत्नी को हिरासत ले लिया है. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूरज के पिता कालीदास प्रसाद से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है. वहीं सूरज की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
ढाई माह पहले समस्तीपुर जेल से छूटा है सूरज . भाजयुमो नेता व चिकित्सक से रंगदारी की मांगने में आरोपित सूरज शातिर अपराधी बताया जाता है. उसने जुलाई 2015 में ताजपुर थानाध्यक्ष पर फायरिंग की थी. इसी दौरान वह ताजपुर में पकड़ा गया था. तब से वह समस्तीपुर के जेल में था. ढाई माह पहले वह जेल से छूटा है. सूरज की मिठनपुरा व नगर थाना में कई सड़क लूट व छिनतई की घटना में संलिप्तता बतायी जाती है.
ये है मामला
शहर के भाजयुमो नेता व डॉ एस सैफ सुबहानी से गत आठ जनवरी शुक्रवार को फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. दोनों को एक ही नंबर से दस मिनट के अंदर फोन कॉल आये थे. शुक्रवार की शाम करीब 7.21 बजे संजीव कुमार झा के मोबाइल पर 7562087831 नंबर से फोन आया था. इसके ठीक दस मिनट बाद शाम 7.31 बजे डॉ एस. सैफ सुबहानी को फोन आया था. इनसे कमाई का हिस्सा मांगा गया था. डॉ सुबहानी ने जब फोन करनेवाले से नाम-पता पूछा तो फोन काट दिया गया था. वहीं संजीव से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. फोन करनेवाले ने रविवार तक रंगदारी की रकम नहीं देने पर दरभंगा के इंजीनियरों जैसा हाल कर देने की चेतावनी भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें