12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत 30 कामगारों के आश्रितों को मिली सहायता राशि

मृत 30 कामगारों के आश्रितों को मिली सहायता राशिसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मृत कामगारों के आश्रितों जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सहायता राशि दी. मृत कुल 30 कामगारों के आश्रितों को 13 लाख 47 हजार 500 रुपये का चेक दिया गया. चेक प्राप्त करने […]

मृत 30 कामगारों के आश्रितों को मिली सहायता राशिसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मृत कामगारों के आश्रितों जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सहायता राशि दी. मृत कुल 30 कामगारों के आश्रितों को 13 लाख 47 हजार 500 रुपये का चेक दिया गया. चेक प्राप्त करने वालों में मुशहरी नजमा खातून व दुर्गा देवी, कांटी के कलावाती देवी, इंदू देवी व जयनारयण सिंह, कुढ़नी के नजमूल नैशा, लक्षमुनिया देवी, रमेश कुमार निषाद व बबीता देवी, साहेबगंज की सुनैना देवी, पारू की साइना परविन, प्रेम शीला कुमारी व अफतरी खातून, मोतीपुर की उमेश पंडित, सकीला खातून, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी व माधो देवी, मीनापुर की सावित्री देवी, इंदिरा देवी व मछिया देवी, कटरा के मरछिया देवी, हीरा लाल चौधरी, औराई के राम बाबू पासवान, अशोक पासवान, मुकेश पासवान व प्रेम पासवान, सरैया के इंद्रदेव पासवान शामिल है. मौके पर श्रम विभाग के श्रम अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद मेहता, कौशल किशोर रश्मि, रंजीत कुमार मिश्रा, सुधीर रंजन शर्मा, सीता राम राचय, जफरूल हसन, विष्णुकांत झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें