लगातार बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय : डॉ रघुवंश -सरकार को लेना चाहिए ठोस निर्णय -मुख्य सचिव व डीजीपी को दें कड़े निर्णय का निर्देश -अपराध नहीं रुके तो डीएम-एसपी पर हो कार्रवाई फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय है. जनता भी इसको लेकर चिंतित है. अपराधी रोज-रोज घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के नजदीक चार-पांच जयकारे करने वाले लोग उनको दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उन्हें सही स्थिति से अवगत नहीं होने दिया जा रहा है. हम सीएम के विरोधी नहीं है, लेकिन उन्हें सही बातों से अवगत होना चाहिए. डॉ सिंह ने स्थानीय परिसदन में मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी ओर से आयोजित भोज में उपस्थिति लोगों द्वारा लगातार अपराध बढ़ने की सूचना दिए जाने के बाद ये बात पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्य सचिव व डीजीपी को कड़े निर्देश दें. उन्हें कहें कि तीन दिनों के अंदर अपराध रुकना चाहिए. इसके लिए सभी डीएम व एसपी को जिम्मेदारी दी जाये. यदि कड़ा फैसला होगा तो अपराध पर तत्काल लगाम लगेगा. जो अधिकारी अपराध रोकने में असफल होंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाये. प्रति दिन अपराध की रिपोर्ट मांगें. सभी एसपी अपने थानेदारों के माध्यम से अपराधियों पर नजर रखें. न्यायालय से भी प्रार्थना करें कि अपराधियों को जमानत नहीं मिले. पुलिस समय पर कोर्ट को केस डायरी व चार्जशीट समर्पित करें. डायरी व चार्जशीट में अपराधियों के बचाव की बात नहीं लिखें. पुलिस की इस कार्यश्शैली के कारण ही अपराधी जमानत लेने में सफल हो जाते हैं. इसके साथ ही गश्ती दल को भी बढ़ाते हुए सक्रिय रखें. जैसे ही कड़ाई शुरू होगा अपराध पर कंट्रोल होने लगे.
Advertisement
लगातार बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय : डॉ रघुवंश
लगातार बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय : डॉ रघुवंश -सरकार को लेना चाहिए ठोस निर्णय -मुख्य सचिव व डीजीपी को दें कड़े निर्णय का निर्देश -अपराध नहीं रुके तो डीएम-एसपी पर हो कार्रवाई फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रहा अपराध चिंता का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement