22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर के नरियार नवादा मे ंपुलिस पर हमले के मामले में पन्द्रह के खिलाफ प्राथमकी दर्ज

मोतीपुर के नरियार नवादा मे ंपुलिस पर हमले के मामले में पन्द्रह के खिलाफ प्राथमकी दर्जसोमवार के दिन पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई थी हिंसक झड़प, चार पुलिसकर्मी हुए थे जख्मीप्रतिनिधि,मोतीपुरनरियार नवादा में एनटीपीसी की ओर से हो रहे ऐश डाइक निर्माण का विरोध करने, पुलिस पर पथराव व आंखों में मिर्च पाउडर झोंके […]

मोतीपुर के नरियार नवादा मे ंपुलिस पर हमले के मामले में पन्द्रह के खिलाफ प्राथमकी दर्जसोमवार के दिन पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई थी हिंसक झड़प, चार पुलिसकर्मी हुए थे जख्मीप्रतिनिधि,मोतीपुरनरियार नवादा में एनटीपीसी की ओर से हो रहे ऐश डाइक निर्माण का विरोध करने, पुलिस पर पथराव व आंखों में मिर्च पाउडर झोंके जाने के मामले को लेकर बुधवार को मोतीपुर थाना में पंद्रह नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. ऐश डाइक निर्माण एजेंसी जिसको के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर राव गुणा के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में तेतरी देवी, मिलन देवी, सुदनिया देवी, ललिता देवी, सुमेला गिरी, छोटू गिरी, हिरमतिया देवी, लखिया देवी, सुन्दरी देवी, लालती देवी, भोला सहनी, बालकेशी देवी, झड़वती देवी, अकली देवी, मीना देवी सहित दो दर्जन अज्ञात शामिल हैं. इधर घटना के चौथे दिन भी निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.मोतीपुर में ट्रक की ठोकर से दो घायलप्रतिनिधि,मोतीपुरएनएच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के मवेशी मेला के समीप बुधवार को ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार करजा थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी शिवचंद्र महतो सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शिवचंद्र महतो अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ कांटी से मोतीपुर की ओर आ रहे थे. मवेशी मेला के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. चार ट्रांसफॉर्मर चुरायेप्रतिनिधि,मोतीपुरप्रखंड के अलग-अलग गांवों में लगे चार ट्रांसफार्मर मंगलवार की रात चोरों गायब कर दिया. इससे चार गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हाे गयी है. लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गये हैं. जानकारी के अनुसार बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा मिश्रटोला, कथैया थाना क्षेत्र के सिरसियां बंगरी पट्टी से से 25 केवी, सघनपुरा गांव के ब्रह्मस्थान के समीप और बिनोद साह के घर के पास लगा ट्रांसफार्मर चोरी चला गया. ग्रामीणो विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुमार को सूचना दी. थानाध्यक्षो ने बताया कि अबतक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. मोतीपुर से किशोरी का अपहरणप्रतिनिधि,मोतीपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को पंद्रह वर्षीय किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी उसकी मां ने बुधवार को दर्ज करायी. इसमें महमदपुर बलमी निवासी अनिता देवी, शत्रुघ्न सहनी व किरण देवी को आरोपित किया है. आवेदन मे कहा गया है कि आरोपितों ने पहले शादी का दबाव बनाया. यह कहने पर कि बच्ची नाबालिग है तो उसका अपहरण कर लिया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें