एशियन स्कूल में विजयी छात्र पुरस्कृत संवाददाता, मुजफ्फरपुर एशियन स्कूल, ब्रह्मपुरा में द्वितीय इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को बुधवार को पुरस्कार दिया गया. स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल कुमार व अन्य शिक्षकों ने बच्चों को पुरस्कृत किया. खेल शिक्षक संजय व अनीश ने बताया कि जूनियर ग्रूप बालक वर्ग सिंगल में संचित प्रथम, प्रभात कुमार द्वितीय व विकास तृतीय तथा डबल्स में शुभम व संचित प्रथम, रौशन व हर्षराज द्वितीय व आदित्य राज व रिशुराज तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग सिंगल में प्रिया प्रथम, श्रेया द्वितीय व सुप्रिया रंजन तथा डबल्स में अनन्या व प्रिया प्रथम, शिखा व मीशा द्वितीय तथा आस्था व प्रीती तृतीय स्थान पर रहीं. सब जूनियर बालक वर्ग सिंगल में रिषि प्रथम, अभिषेक द्वितीय व आर्यन तृतीय तथा डबल्स में मयंक राज व अक्षत प्रथम, अश्वनी व अमित द्वितीय, तनिष्क व रितिक तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग सिंगल में साक्षी प्रथम, सानिया परवीन द्वितीय व अंजलि राज तृतीय तथा डबल्स में साक्षी व अनुष्का प्रथम, आयशा व रिषिता द्वितीय व आयुषी व दीपांजलि तृतीय स्थान पर रही. सीनियर ग्रुप बालक वर्ग सिंगल में गौतम प्रथम, कृतिवास द्वितीय व शिवम संजय तृतीय तथा डबल्स शिवम संजय व अमन प्रथम, हितिकेश व सोमेश राज द्वितीय, कृतिवास भारद्वाज व इकबाल हुसैन तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग सिंगल में अंजलि प्रथम, पूजा द्वितीय व अर्चना तृतीय तथा डबल्स में निकिता व सपना प्रथम, शालिनी कश्यप व शालिनी कुमारी द्वतीय तथा पल्लवी प्रिया व सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
एशियन स्कूल में विजयी छात्र पुरस्कृत
एशियन स्कूल में विजयी छात्र पुरस्कृत संवाददाता, मुजफ्फरपुर एशियन स्कूल, ब्रह्मपुरा में द्वितीय इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को बुधवार को पुरस्कार दिया गया. स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल कुमार व अन्य शिक्षकों ने बच्चों को पुरस्कृत किया. खेल शिक्षक संजय व अनीश ने बताया कि जूनियर ग्रूप बालक वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement