नीता की जगह नुरूल होदा को मिली जिम्मेदारी -प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के नियोजन का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के नियोजन की समीक्षा व तय समय के अंदर कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी से डीइओ गणेश दत्त झा ने डीपीओ स्थापना नीता पांडेय को मुक्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी नुरूल होदा खां को जिम्मेदारी दी है. विभागीय लोगों का कहना है कि विभाग में पहले से चल रहे नियोजन व निगरानी जांच समेत अन्य विभागीय कार्यों के बोझ के चलते नीता पांडेय ने असमर्थता जतायी थी. सरकार के निर्देश पर शिक्षकों के नियोजन को लेकर विभागीय स्तर पर काफी तेजी चल रही है. पिछले महीने ही विभाग की समीक्षा में प्रखंड व पंचायत स्तर पर लंबित नियोजन प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए डीएम ने डीइओ को निर्देश दिये थे. इसी क्रम में डीइओ ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रखंडों की जिम्मेदारी देते हुए भ्रमण कर समीक्षा करने व नियोजन का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अवनिन्द्र कुमार सिन्हा को साहेबगंज, सरैया, मड़वन व पोखरैरा, डीपीओ एमडीएम असगर अली को कुढ़नी, सकरा, बंदरा, गायघाट व औराई, डीपीओ योजना लेखा अतिउर रहमान को कटरा, मीनापुर, मोतीपुर व पारू तथा कार्यक्रम पदाधिकारी नुरूल होदा को कांटी, बोचहां, मुशहरी, नगर क्षेत्र व मुरौल का प्रभारी बनाया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नीता की जगह नुरूल होदा को मिली जम्मिेदारी
नीता की जगह नुरूल होदा को मिली जिम्मेदारी -प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के नियोजन का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के नियोजन की समीक्षा व तय समय के अंदर कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी से डीइओ गणेश दत्त झा ने डीपीओ स्थापना नीता पांडेय को मुक्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी नुरूल होदा खां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement