18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद ने दिलायी सार्वभौमिक पहचान

स्वामी विवेकानंद ने दिलायी सार्वभौमिक पहचान -जयंती पर आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गांधी पुस्तकालय गोला रोड के सभाकक्ष में मंगलवार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें चिंतक, समाजसेवी व विचारक उपस्थित थे. सभी ने स्वामीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता करते हुए विष्णुकांत झा ने कहा कि विश्व […]

स्वामी विवेकानंद ने दिलायी सार्वभौमिक पहचान -जयंती पर आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गांधी पुस्तकालय गोला रोड के सभाकक्ष में मंगलवार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें चिंतक, समाजसेवी व विचारक उपस्थित थे. सभी ने स्वामीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता करते हुए विष्णुकांत झा ने कहा कि विश्व हिंदू सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कर स्वामी जी ने भारत को सार्वभौमिक पहचान दिलायी. सूर्यनारायण ठाकुर ने कहा कि स्वामी जी के कृतित्व पीढ़ियों तक प्रेरित करते रहेंगे. अशोक प्रियदर्शी ने युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया. गुलाब मेहता, सुमन कुमार मिश्र, राकेश तिवारी, धर्मनाथ चौधरी, अमरनाथ पंजियार, रघुनाथ प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. उधर, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी क्लब की ओर से भी जयंती मनायी गयी. क्लब के सदस्यों ने शहर के कई विद्यालयों में जाकर बच्चों को स्वामी जी की जीवनी बतायी और प्रेरणा लेने की सीख दी. बच्चों को स्वामी जी की पुस्तक नया भारत गढ़ो बांटी गयी. कार्यक्रम में सत्यशक्ति चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों का भी सहयोग मिला. कार्यक्रम के दौरान सचिव लोकेश पुष्कर, अध्यक्ष रोहित कुमार, कोषाध्यक्ष शांडिल्य, उपाध्यक्ष दिवाकर झा, सह सचिव प्रियंका रंजन, संजय कुमार वर्मा, संजीव कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, नवल किशोर तिवारी, गणेश प्रसाद आदि थे. अग्रणी स्वाभिमान ने निकाली महारैली मुजफ्फरपुर. अग्रणी स्वाभिमान की ओर से युवा शक्ति महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवकों के साथ युवतियों ने भी भाग लिया. युवा शक्ति जिंदाबाद व युवा शक्ति जागृत हो का नारा लगाते हुए रैली कलमबाग चौक से अघोरिया बाजार, सदपुरा, मिठनपुरा चौक, क्लब रोड, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील व धर्मशाला होते हुए चंद्रलोक चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई. मुख्य वक्ता अजितांश गौड़ ने युवाओं को अग्रणी बनने के लिए आमंत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें