ठाट से 20 साल तक चलेगी महागंठबंधन की सरकार लालू बोले, हार के बाद विराेधियों को खटमल काटते रहता हैरेलवे की तरह हम और नीतीश बिहार को चमकायेंगे विरोधियों को बोलने दें, उन्हें तो बोलने की आदत है बिहार में फतह के बाद करेंगे देश में जगह-जगह दौरा कांटी के सुरकाही मजार ए शरीफ पर पहुंचे लालू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी प्रखंड के सुरकाही मजार ए शरीफ स्थित हजरत तेग अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे के 59वें उर्स के मौके पर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा, सूबे में महागंठबंधन की सरकार चल रही है. ठाट से सरकार चलेगी. पांच वर्ष नहीं, 20 वर्ष तक सरकार चलायेंगे. हम और नीतीश बिहार को वैसे ही चमकायेंगे, जैसे हमने रेल को चमकाया था. फिजूल बोलने वालों को शांत करेंगे. अब देशभर में यात्रा करेंगे. जबसे महागंठबंधन की सरकार बनी है, विरोधियों को लगातार खटमल काट रहा है. विस चुनाव से पहले भी बोलते थे, सरकार बन गयी है तब भी बोलते हैं. उन लोगों को बोलने की आदत हो गयी है. उन्होंने कहा, चुनाव से पहले लोग बोलते थे महागंठबंधन नहीं महालठबंधन बना है, लेकिन हमलोगों ने महागंठबंधन पर सवाल खड़ा होने का मौका नहीं दिया. गरीब के बेटा को कौन देखना चाहता है!चुनाव में तो गला फाड़ कर कहा करते थे लालू-नीतीश का अस्त हो चुका है. हम लोगों ने चुनाव भी जीता. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनायी. अब बोलने लगे हैं इ सरकार नहीं चलने वाला है. कान खोल कर सुन लो, इ सरकार ठाट से चलेगी. भाई गरीब का बेटा सत्ता की कुरसी पर है, विरोधी देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. गरीब को कौन देखना चाहता है? हम गरीबों के डॉक्टर हैं. हम और नीतीश बराबर गरीबों को आगे बढ़ाते हैं. यह विरोधियों को खटक जाता है. कमेंट नहीं करेंगे, दुआ मांगने आये हैं सभी कौम के लोग बिहार में फलेंगे-फूलेंगे, एक होकर रहेंगे. कोई माइ का लाल बाल बांका नहीं कर सकता है. नौजवानों का काम करने के लिए डिप्टी सीएम बनवा दिये हैं. तेजस्वी युवाओं का काम करेगा. जब उनसे लोगों ने चुटकुला बोलने को कहा तो उन्होंने सहज भाव से लोगों को जवाब दे शांत करा दिया. बोले, भाई बाबा के दरबार में चुटकुला नहीं बोला जाता है. दुआएं मांगी जाती है. उन्होंने कहा, यहां अमन-चैन, सूबे की तरक्की, गरीब-गुरबों की सलामती, भाईचारा की दुआएं मांगने आये हैं. यहां कोई कमेंट नहीं आये हैं. सभी नदियां एक जगह मिलती हैंहिन्दू-मुस्लिम सब अजमेरशरीफ, काबाशरीफ, फुलवारीशरीफ में लोग मत्था टेकते हैं. यहां हिंदू-मुस्लिम का कोई भेद नहीं रहता है. कहा, भाई सब एक बात जान लीजिए. हम सब एक आदम के संतान हैं. अगल-अलग रास्ता अपनाने की आजादी है. नदियां बहुत हैं, लेकिन सभी नदियां एक ही जगह मिलती हैं. हमें नेक बनना है. बाबा तेग अली के बताये रास्ते पर चलना है. तभी समाज और देश आगे बढ़ सकता है. ईश्वर-अल्लाह से डरो, नेक काम में लगोउन्होंने कहा, मोहम्मद साहब का संदेश है खुदा-अल्लाह से जुड़ो. भाई ईश्वर से डरो. जो ईश्वर-अल्लाह से नहीं डरता है, उसकी बरकत नहीं होती है. इसलिए सभी भाई और बहनों को ईश्वर-अल्लाह से डरते हुए नेक काम करना है. सबके लिए सलामती करनी है. इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी, जयशंकर प्रसाद यादव, प्रभात किरण, हैदर आजाद, रामचंद्र राय, अनिल महतो, रमेश गुप्ता आदि लोग मंच पर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ठाट से 20 साल तक चलेगी महागंठबंधन की सरकार
ठाट से 20 साल तक चलेगी महागंठबंधन की सरकार लालू बोले, हार के बाद विराेधियों को खटमल काटते रहता हैरेलवे की तरह हम और नीतीश बिहार को चमकायेंगे विरोधियों को बोलने दें, उन्हें तो बोलने की आदत है बिहार में फतह के बाद करेंगे देश में जगह-जगह दौरा कांटी के सुरकाही मजार ए शरीफ पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement