28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सब अल्लाह की संतान हैं, कभी नहीं बटेंगे

हम सब अल्लाह की संतान हैं, कभी नहीं बटेंगे फोटो : माधव चादरपोशी के बाद बोले, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कांटी के सुरकांही मजार ए शरीफ पर मांगी अमन-चैन की दुआ कहा, मजहब नहीं सिखाता आपस में बंटना व बैर करनाइंसानों का आपस में बंटना अल्लाह को अच्छा नहीं लगताअन्याय व जुल्म करने वाले अल्लाह […]

हम सब अल्लाह की संतान हैं, कभी नहीं बटेंगे फोटो : माधव चादरपोशी के बाद बोले, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कांटी के सुरकांही मजार ए शरीफ पर मांगी अमन-चैन की दुआ कहा, मजहब नहीं सिखाता आपस में बंटना व बैर करनाइंसानों का आपस में बंटना अल्लाह को अच्छा नहीं लगताअन्याय व जुल्म करने वाले अल्लाह के कानून से भाग नहीं सकतेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि हम सब भाई-बहन अल्लाह की संतान हैं. कभी नहीं बटेंगे. हमारी एकता व अखंडता को कोई भी ताकत तोड़ नहीं सकती है. सभी कौम की एकता व अखंडता ही हमारी धरोहर है. यही तो देश की पहचान है. देश की इस धरोहर को बचाने के लिए हम सब गरीब-गुरबों, अकलियतों को एक रहना है. किसी के बहकावे में कभी नहीं आना है. श्री प्रसाद कांटी प्रखंड के सुरकाही शरीफ स्थित हजरत तेग अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे के 59वें उर्स के मौके पर यहां पहुंचे जायरीनों को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने मजार ए शरीफ में चादरपोशी की. सूबे में अमन-चैन व लोगों की तरक्की की दुआएं मांगीं. मंच से जायरीनों को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा, मोहम्मद साहब का संदेश, खुदा का संदेश है. इंसानों को अापस में बैर करना कोई भी मजहब नहीं सिखाता है. इंसानों का आपस में बंटना अल्लाह को अच्छा नहीं लगता है. अन्याय व जुल्म करने वाले को अल्लाह व ईश्वर देखते हैं. भले ही कानून व पुलिस जुल्म करने वालों को देखे या न देखे. उनके कानून व सजा से कोई छिप नहीं सकता है. उन्होंने कहा, हमने बिहार ही नहीं देशवासियों के अमन व चैन की दुआएं मांगी. लोगों की तरक्की व सूबे के विकास की दुआ मांगी है. सूबे के विकास के लिए हम सब भाइयों को होकर रहना है. अमन कायम करने का गुण हमारी प्रकृति में शामिल है. देश के हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, हम देश का बंटवारा नहीं चाहते हैं. समाज व देश को तोड़ने वाले लोग कान भरने की कोशिश करेंगे. इनके बहकावे में नहीं आना है. जब हम एक रहेंगे तो उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. इस मौके पर सुरकाही मजार ए शरीफ के सज्जादा नशीं मोहम्मद शाह मोहम्मद अली इब्राहिमी ने मंच संचालन किया. यहां विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, मुन्ना यादव व सुरेंद्र यादव भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें