बंदरा में तरंग प्रतियोगिताप्रतिनिधि, बंदराप्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को तरंग प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया. इसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं. विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतियाेगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. इससे पूर्व सीओ राजीव रंजन ने उद्घाटन किया. सफल प्रतिभागियों को कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा और प्रखण्ड राजद अध्यक्ष रामनरेश साह ने पुरस्कृत किया. प्रतियागिता के दौरान सौ मीटर दौड़ में पप्पू कुमार व ममता कुमारी, चार सौ मीटर दौड़ में पप्पू कुमार व जूही कुमारी प्रथम स्थान पर रहे. वहीं 400 मीटर रिले दौड़ के बालक वर्ग में रामपुरदयाल और लड़की में हत्था की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्वीज में पुष्पा कुमारी व अभिषेक कुमार अव्वल रहे. कबड्डी में लड़की वर्ग में मवि सिमरा व बालक वर्ग में मवि हत्था की टीम अव्वल रही. पेंटिंग में गरिमा कुमारी और मनु कुमार, स्पेलिंग प्रतियोगिता में गाैरव कुमार और प्रियंका कुमारी, संगीत में राखी कुमारी व दिनेश कुमार अव्वल रहे. इसी तरह बालीवॉल में सिमरा संकुल प्रथम स्थान पर रहा. लंबी कूद में मो शमसाद व ममता, ऊंची कूद में राहुल व श्वेता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. मौके पर जीपीएस विजय सिंह,पंसस रामवृक्ष सहनी, बीआरपी नीरज कुमार, दीपक सिंह, मणिमाला, नरेश राय, विजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, ब्रजेश कुमार, नवनीत कुमार आदि थे. विवेकानंद जयंतीबंदरा. बुनियादी विद्यालय रतवारा में स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती मनाई गई. अध्यक्षता श्यामनंदन ठाकुर व संचालन शशि भूषण पाठक ने किया. मौके पर प्रो राजनारायण राय ने कहा की स्वामीजी एक विचार धारा हैं. शिकागो में उनके भाषण को कभी भुलाया नही जा सकता है. भारत विकास परिषद के वी के उप्पल, राम अनुरूप चौधरी, अनिल झा, राजीव रत्न शर्मा, वीरचन्द्र ब्रह्मचारी समेत सनराइज पब्लिक स्कूल रतवारा, शिशु विद्या मंदिर रतवारा और बुनियादी विद्यालय रतवारा के छात्र-छात्राओ ने भी विचार रखे. मौके पर मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा, राजेन्द्र सहनी, सूर्यदेव महतो, सोनेलाल राम, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंदरा में तरंग प्रतियोगिता
बंदरा में तरंग प्रतियोगिताप्रतिनिधि, बंदराप्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को तरंग प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया. इसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं. विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतियाेगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. इससे पूर्व सीओ राजीव रंजन ने उद्घाटन किया. सफल प्रतिभागियों को कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा और प्रखण्ड राजद अध्यक्ष रामनरेश साह ने पुरस्कृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement