21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से क्षतग्रिस्त स्कूल भवनों की होगी मरम्मत

भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की होगी मरम्मत -बेसिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ से मांगा इस्टीमेट संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले साल आए भूकंप के झटकों में क्षतिग्रस्त हुए स्कूल भवनों की मरम्मत करायी जायेगी. बेसिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को पत्र भेजकर इसके लिए इस्टीमेट व प्रस्ताव मांगा है. डीइओ ने निदेशक के पत्र के आधार […]

भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की होगी मरम्मत -बेसिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ से मांगा इस्टीमेट संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले साल आए भूकंप के झटकों में क्षतिग्रस्त हुए स्कूल भवनों की मरम्मत करायी जायेगी. बेसिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को पत्र भेजकर इसके लिए इस्टीमेट व प्रस्ताव मांगा है. डीइओ ने निदेशक के पत्र के आधार पर क्षति का आंकलन कराकर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान से रिपोर्ट मांगी है. मई 2015 में कई दिनों तक लगातार भूकंप के झटके आते रहे. इससे काफी नुकसान हुआ. सरकारी व गैर सरकारी भवनों को भूकंप के चलते काफी क्षति हुई. जिले में कई स्कूलों के भवन क्षतिग्रस्त हो गये. छत व दीवार में लंबी-चौड़ी दरारें पड़ गयी हैं. ऐसे में वहां बैठकर पढ़ने में बच्चों को काफी डर लगता है. महीनों तक बच्चे डर के मारे स्कूल भी नहीं गये. हमेशा सहमे रहते थे. वैसे तो भूकंप के बाद ही सरकार ने प्रभावित विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लाचारी में क्षतिग्रस्त भवनों में ही कक्षाएं संचालित होती रहीं. एक बार फिर बेसिक शिक्षा निदेशक ने क्षतिग्रस्त स्कूल भवन का इस्टीमेट तैयार कर मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगा है. डीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के इंजीनियर से स्कूल भवन को हुई क्षति का रिपोर्ट तैयार करवा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें