मनरेगा सर्वेक्षण में लगे कृषि समन्वयक व सलाहकार, काम बाधित..जेडीए ने मिठनपुरा स्थित अपने कार्यालय में की समीक्षा बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित दो अफसरों से स्पष्टीकरणकृषि यांत्रिकीकरण में मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण की हालत खराब वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मनरेगा के सर्वेक्षण कार्य में कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों को लगा दिया गया है. इस कारण कृषि योजनाओं का काम बाधित है. किसानों से रबी की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का आवेदन नहीं लिया जा रहा है. कृषि यांत्रिकीकरण योजनाओं का आवेदन सृजित नहीं किया जा रहा है. इस कारण कृषि की कई योजनाएं पीछे चल रही है. यह बातें संयुक्त निदेशक शष्य सुनील कुमार पंकज ने मिठनपुरा स्थित अपने सभाकक्ष में आयोजित प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा, 40 फीसदी कृषि समन्वयक और सभी किसान सलाहकारों को इस कार्य में लगा दिया गया है. इस संबंध में कृषि निदेशक से बात कर पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है. कृषि निदेशक से इन दोनों कर्मियों को मुक्त कराने की अपील की गई. कृषि निदेशक ने अनुरोध पत्र मांगा है. ताकि इसे ग्रामीण विकास विभाग को भेज कर दोनों कर्मियों को मुक्त कराने की अपील की जायेगी. जिला पदाधिकारियों से आग्रह किया जा रहा है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना में मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण की स्थिति ठीक नहीं है. दोनों जिला कृषि अधिकारियों से स्थिति सुधार का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी योजनाओं को मार्च से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया गया. मार्च में पंचायत चुनाव की संभावना है. अधिसूचना जारी होने के बाद लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल होगा. इस बैठक से बिना बताए अनुपस्थित दो अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई. इनमें उप निदेशक पौधा संरक्षण और सहायक निदेशक पौधा संरक्षण शामिल हैं. दोनों पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है.
Advertisement
मनरेगा सर्वेक्षण में लगे कृषि समन्वयक व सलाहकार, काम बाधित..
मनरेगा सर्वेक्षण में लगे कृषि समन्वयक व सलाहकार, काम बाधित..जेडीए ने मिठनपुरा स्थित अपने कार्यालय में की समीक्षा बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित दो अफसरों से स्पष्टीकरणकृषि यांत्रिकीकरण में मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण की हालत खराब वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मनरेगा के सर्वेक्षण कार्य में कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों को लगा दिया गया है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement