माल बाबू की 25वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन -कल्याणी चौक पर आयोजन में जुटी भीड़ फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर कल्याणी चौक पर सोमवार को स्व मालबाबू उर्फ रमेश कुमार की 25वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन का आयोजन किया गया. आर्यसभा के मंत्री आचार्य विरेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया. इसमें शहर के गणमान्य जनों के साथ ही आस-पास के लोग भी शामिल हुए और चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि मालबाबू समाजवादी विचारधारा के साथ-साथ बुद्ध के विचारों से भी ओत-प्रोत थे. श्री चौधरी ने कहा कि मालबाबू की हत्या के बाद संवेदना प्रकट करने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मुजफ्फरपुर आए थे और कल्याणी चौक का नाम मालबाबू चौक कल्याण करने की घोषणा की थी. दुख की बात है कि 25 साल बाद भी घोषणा पूरा नहीं हुआ. संचालन करते हुए संजीव झा ने कहा कि वे अपनों से छोटों के साथ भी हमेशा मित्रवत व्यवहार रखने के चलते सबके प्रिय थे. अध्यक्षता रंजीत रजक ने की. संजीव चौहान, अक्षय लाल साह, साजू कुमार साह, मो शाबीर, मुकेश विजेता, पप्पू कुमार साह, सुबोध कुमार साह, विजय कुमार, विवेक कुमार, कुमार, कमल भारती, डॉ विमलेश प्रसाद विमल, संतोष कुमार साह, टुल्लू राय आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
माल बाबू की 25वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन
माल बाबू की 25वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन -कल्याणी चौक पर आयोजन में जुटी भीड़ फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर कल्याणी चौक पर सोमवार को स्व मालबाबू उर्फ रमेश कुमार की 25वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन का आयोजन किया गया. आर्यसभा के मंत्री आचार्य विरेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया. इसमें शहर के गणमान्य जनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement