24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त बनायेंगे गांव

नशामुक्त बनायेंगे गांवप्रतिनिधि, सकरापैगंबरपुर को नशामुक्त पंचायत बनाने को लेकर मनरेगा भवन परिसर में सोमवार को संकल्प सभा की गयी. इसमें मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक ने कहा कि नशा नाश का कारण है. इससे धन के साथ ही स्वास्थ्य, प्रतिष्ठा सबकुछ बर्बाद हो रहा है. युवा वर्ग को यह पतन के रास्ते पर धकेल रहा […]

नशामुक्त बनायेंगे गांवप्रतिनिधि, सकरापैगंबरपुर को नशामुक्त पंचायत बनाने को लेकर मनरेगा भवन परिसर में सोमवार को संकल्प सभा की गयी. इसमें मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक ने कहा कि नशा नाश का कारण है. इससे धन के साथ ही स्वास्थ्य, प्रतिष्ठा सबकुछ बर्बाद हो रहा है. युवा वर्ग को यह पतन के रास्ते पर धकेल रहा है. इसलिये पंचायत को नशामुक्त बनाना जरूरी है. इसके लिये महिलाओं, बच्चों व युवाओं को आगे आना होगा. नशामुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकालने, प्रत्येक परिवार के दो लोगों को शपथ पत्र भरने, साइकिल जुलूस निकालने व जगह-जगह पोस्टर लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया. ग्रामीणों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया. सभा में गायत्री परिवार के सुनील कुमार व राकेश कुमार ने गीत की प्रस्तुति की. सभा में सरपंच देवेश कुमार, उपमुखिया हरिकिशोर सिंह, अरविंद कुशवाहा, पंकज कुमार आदि थे. सकरा. पैगंबरपुर पंचायत में इंदिरा आवास के जीर्णोद्धार को लेकर बनायी गयी लाभुकों के सूची की जांच सोमवार को जिला की सहायक योजना अधिकारी रेणु सिन्हा ने की. सूची में अनियमितता पाई गयी. कुल 173 लाभार्थियों की सूची में सुधार का निर्देश आवास सहायक को दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आवास सहायक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. श्रीमती सिन्हा ने उसे फटकार लगायी. श्रीमती सिन्हा ने बताया कि वैसे लाभार्थी जिन्होंने राशि उठाव कर मकान पूर्ण नहीं कर पाये हैं उनके लिये सरकार ने जीर्णोद्धार के लिये 30 हजार रुपये देने की योजना चलायी है. ग्राम सभा के लिये पर्यवेक्षक तैनातसकरा. आइपीपीई टू योजना के तहत नौ फरवरी से होने वाली ग्राम सभा के लिये बीडीओ ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि 9-10 फरवरी को पंचायत वार ग्राम सभा की जायेगी. बीडीओ सहित बीएओ, जीविका के परियोजना प्रबंधक पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. सकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर-बरियारपुर पथ पर परसामा गांव निकट सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर महमदपुर बनवारी गांव के अभिजीत कुमार की पैशन प्रो बाइक लूट ली. शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया लेकिन अपराधी बरियारपुर की ओर भाग निकले. ओपी अध्यक्ष रामबाबू राम ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना की बाबत बताया गया कि अभिजीत कुमार पैशन प्रो बाइक (बीआर 33 जी 8023) से घर लौट रहा था. परसामा गांव के निकट बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक किया. बाइक रुकते ही पिस्तौल दिखाकर उसकी बाइक लूट ली और भाग गये. धान खरीद नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों पर होगी कार्रवाईसकरा. किसान भवन पर सोमवार को धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें बीडीओ राहुल कुमार ने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया. धान क्रय नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. अबतक उन्नीस पैक्सों ने 610 क्विंटल धान की खरीद पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की. बैठक में सीओ अजित कुमार झा, बीसीओ प्रवीण कुमार आदि थे. बाइक सवार जख्मीसकरा. एनएच 28 पर पिपरी चौक के निकट सोमवार को बाइक सवार अमित कुमार (35) जख्मी हो गया. वह मुजफ्फरपुर के रामदयालुनगर का रहने वाला बताया गया. युवक को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. मंदिर निर्माण से तनावसकरा. दोबमा गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो गुटाें में तनाव उत्पन्न हो गया है. एक गुट ने सीओ ने को आवेदन देकर सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. दूसरे गुट का कहना है कि यह निजी जमीन पर बनाया जा रहा है. सूचना के उपरांत सीओ ने जायजा लिया. तनाव को देखते हुये निर्माण पर रोक लगा दी है. सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि निर्माण स्थल सरकारी जमीन होने की बात सामने आ रही है. जमीन की पैमाइश तक निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. सीओ ने की जांच सकरा. सीओ ने बगाही गांव में अतिक्रमण मामले की जांच सोमवार को की. सीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क की चौड़ाई अतिक्रमण की वजह से कम होने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें